{"_id":"69388f0499589cef770384cd","slug":"new-anaj-mandi-police-post-closed-after-two-and-a-half-years-operational-seven-not-considered-rohtak-news-c-17-roh1019-775337-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: ढाई साल बाद बंद नई अनाज मंडी पुलिस चौकी चालू, सात पर विचार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: ढाई साल बाद बंद नई अनाज मंडी पुलिस चौकी चालू, सात पर विचार नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
11-नई अनाज मंडी का उद्घाटन करते एएसपी वाईवीआर शशि शेखर व साथ में मौजूद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर
विज्ञापन
रोहतक। ढाई साल पहले बंद की गई आठ पुलिस चौकियों में नई अनाज मंडी को फिर से चालू कर दिया है। इसमें नई अनाज मंडी के अलावा सब्जी मंडी, श्रीराम नगर कॉलोनी, शेर विहार, पालिका कॉलोनी, शिव नगर व छोटा कुताना का क्षेत्र शामिल होगा। मंगलवार को एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के व्यस्त होने के कारण एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने इसका उद्घाटन किया। साथ में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे। बाकी सात बंद पुलिस चौकियों को अभी चालू करने पर पुलिस प्रशासन विचार नहीं कर रहा है।
पुलिस प्रशासन ने जिले को 14 पुलिस थानों में बांटकर कवर कर रहा है। महिला व साइबर थाना पूरे जिले को कवर करता है। इसके अलावा सीआईए प्रथम, सीआईए द्वितीय, एवीटी स्टाफ अलग से हैं। आर्थिक अपराध जांच शाखा व पीओ स्टाफ भी अलग बनाए गए हैं।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का पूर्व व पश्चिम थाना भी है। नई अनाज मंडी चौकी में एएसआई निकेश को प्रभारी बनाया गया है जो पहले भी रह चुके हैं। उनके सहित दो एएसआई, दो हवलदार, चार एसपीओ, एक मुंशी व एक जीडी शामिल हैं।
जून 2023 में बंद की गई थीं आठ चौकियां
स्टाफ की कमी की वजह से एसपी हिमांशु गर्ग के कार्यकाल में आठ पुलिस चौकियों को बंद कर दिया गया था। इनमें नई अनाज मंडी, जनता कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, गौकरण, कंसाला, आईएमएम, सेक्टर 14 व सेक्टर-1 पुलिस चौकी शामिल हैं। अब नई अनाज मंडी पुलिस चौकी को चालू किया गया है। इसके अलावा पहले से 13 पुलिस चौकी और चालू हैं।
अनाज मंडी व सब्जी मंडी क्षेत्र के अलावा आसपास के एरिया को कवर करने के लिए नई अनाज मंडी पुलिस चौकी फिर से चालू की गई है। बाकी और बंद चौकियों को अभी चालू करने की कोई योजना नहीं है। -सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक
नई अनाज मंडी में पुलिस चौकी शुरू होने का फायदा दोनों मंडियों के व्यापारियों, ग्राहकों व छोटे दुकानदारों को होगा। साथ ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन से मांग की जाएगी कि शहर में चौक व चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के लिए बीट बॉक्स बनाए जाएं ताकि वे आराम से ड्यूटी कर सकें। -मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री।
Trending Videos
पुलिस प्रशासन ने जिले को 14 पुलिस थानों में बांटकर कवर कर रहा है। महिला व साइबर थाना पूरे जिले को कवर करता है। इसके अलावा सीआईए प्रथम, सीआईए द्वितीय, एवीटी स्टाफ अलग से हैं। आर्थिक अपराध जांच शाखा व पीओ स्टाफ भी अलग बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का पूर्व व पश्चिम थाना भी है। नई अनाज मंडी चौकी में एएसआई निकेश को प्रभारी बनाया गया है जो पहले भी रह चुके हैं। उनके सहित दो एएसआई, दो हवलदार, चार एसपीओ, एक मुंशी व एक जीडी शामिल हैं।
जून 2023 में बंद की गई थीं आठ चौकियां
स्टाफ की कमी की वजह से एसपी हिमांशु गर्ग के कार्यकाल में आठ पुलिस चौकियों को बंद कर दिया गया था। इनमें नई अनाज मंडी, जनता कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, गौकरण, कंसाला, आईएमएम, सेक्टर 14 व सेक्टर-1 पुलिस चौकी शामिल हैं। अब नई अनाज मंडी पुलिस चौकी को चालू किया गया है। इसके अलावा पहले से 13 पुलिस चौकी और चालू हैं।
अनाज मंडी व सब्जी मंडी क्षेत्र के अलावा आसपास के एरिया को कवर करने के लिए नई अनाज मंडी पुलिस चौकी फिर से चालू की गई है। बाकी और बंद चौकियों को अभी चालू करने की कोई योजना नहीं है। -सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक
नई अनाज मंडी में पुलिस चौकी शुरू होने का फायदा दोनों मंडियों के व्यापारियों, ग्राहकों व छोटे दुकानदारों को होगा। साथ ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन से मांग की जाएगी कि शहर में चौक व चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के लिए बीट बॉक्स बनाए जाएं ताकि वे आराम से ड्यूटी कर सकें। -मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री।