सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Crushing begins at the sugar mill, with an estimated arrival of 30 lakh quintals of sugarcane.

Rohtak News: चीनी मिल में पेराई शुरू, 30 लाख क्विंटल गन्ना आने का अनुमान

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
Crushing begins at the sugar mill, with an estimated arrival of 30 lakh quintals of sugarcane.
18-भाली आनंदपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व अन्य। स्रोत
विज्ञापन
रोहतक। भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के मंगलवार को 70वें पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया।
Trending Videos

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने चीनी मिल की चेन में गन्ना डालकर व नारियल फोड़कर पेराई का शुभारंभ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान हितैषी केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गन्ना के रेट को बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से किसानों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करें।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में पांच शहरों में स्थापित किए गए एग्रो मॉल में दुकान प्राप्त करने वाले किसानों की राशि 7 प्रतिशत ब्याज के साथ किसानों को लौटाई जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि यह चीनी मिल चीनी बिक्री में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। मिल ने गन्ना उत्पादन के लिए किसानों के लिए एक करोड़ 90 लाख रुपये की गन्ना विकास योजना तैयार की है। इसमें 57 लाख 51 हजार रुपये का सीधा अनुदान दिया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका ने कहा कि किसानों को भी ज्यादा क्षेत्र में गन्ने का उत्पादन करना चाहिए।
चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने कहा कि मिल से 5 हजार किसान जुड़े हैं। मिल में राज्य के पांच जिलों रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर एवं सोनीपत के 251 गांवों के किसानों ने 23 हजार एकड़ क्षेत्रफल में गन्ने की बीजाई की है। इस वर्ष मिल में 30 लाख क्विंटल गन्ने की आवक का अनुमान है।
मिल में पुरानी प्रदूषण यूनिट के स्थान पर नई आधुनिक तकनीक की प्रदूषण यूनिट थर्मेक्स की स्थापना की गई है। सहकारी चीनी मिल में 2024-25 में सर्वाधिक गन्ना सप्लाई करने वाले पांच किसानों को सम्मानित किया।
इनमें निगाना निवासी रामेहर ने 16514.45 क्विंटल, उन निवासी रोहताश ने 14631.18 क्विंटल, राकेश ने 12301.92 क्विंटल तथा सरवर ने 11396.91 क्विंटल व निगाना निवासी ब्रह्मानंद ने 10147.08 क्विंटल गन्ना की सप्लाई की है।
पूर्व मंत्री ग्रोवर को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भाली शूगर मिल की गन्ना किसान कमेटी ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के नाम पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने लंबित मांगों के समाधान न होने पर मजबूरन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
किसानों की मांग
-गन्ने का भाव बढ़ाकर 550 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए।
नए उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराएं जाएं।
जलभराव, बीमारी आदि से फसल बर्बाद होने पर उचित मुआवजा दिया जाए।
भाली किसानों को किसी कारण अन्य चीनी मील पर जाने की स्थिति में किराया मिल दे।
गन्ने की छिलाई के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जाएं।
सही भाव ने मिलने की समस्या के लिए किसान पक्षीय नीति बनाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed