{"_id":"69445022f8f079946f052c6f","slug":"classes-could-not-be-conducted-smoothly-and-there-are-demands-to-postpone-the-exams-rohtak-news-c-17-roh1020-779900-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सुचारु नहीं लग पाईं कक्षाएं, पेपर स्थगित करवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सुचारु नहीं लग पाईं कक्षाएं, पेपर स्थगित करवाने की मांग
विज्ञापन
23...रोहतक स्थित एमडीयू में कुलपति कार्यालय पर डीन एससी मलिक से बात करते छात्र। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) हर दिन कोई न कोई घटना हो जाती है या विद्यार्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन होता है। इंजीनियरिंग मैकेनिक्स जैसे तकनीकी विषय की कक्षाएं सुचारु नहीं लगाई गईं जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित रही। वीरवार को यूआईईटी विभाग के बीटेक मैकेनिकल थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने छात्र एकता जिंदाबाद और बिना पढ़ाई पेपर नहीं चलेगा के नारों के साथ विभाग से वीसी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला। विद्यार्थियों ने पेपर स्थगित करवाने की मांग की।
एसएफआई नेता अमित पिलाना ने कहा कि छात्रों में इस बात को लेकर गहरा असंतोष था कि यदि वे इस विषय में फेल होते हैं तो उन्हें भारी आर्थिक बोझ सहना पड़ेगा। उन्होंने विवि प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो री चेकिंग और री-अपीयर की फीस में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स के पेपर एक से डेढ़ माह बाद कराने का दिया आश्वासन
छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए डीन ऑफ एकेडमिक डॉ. एससी मलिक ज्ञापन लेने के लिए वीसी ऑफिस के बाहर आए। उन्होंने छात्रों की जायज मांगों को सुना। उन्होंने कहा कि हम किसी भी छात्र के साथ भेदभाव न करते हुए इंजीनियरिंग मैकेनिक्स के पेपर छात्रों की सुविधा के अनुसार एक से डेढ़ माह का समय देने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) हर दिन कोई न कोई घटना हो जाती है या विद्यार्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन होता है। इंजीनियरिंग मैकेनिक्स जैसे तकनीकी विषय की कक्षाएं सुचारु नहीं लगाई गईं जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित रही। वीरवार को यूआईईटी विभाग के बीटेक मैकेनिकल थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने छात्र एकता जिंदाबाद और बिना पढ़ाई पेपर नहीं चलेगा के नारों के साथ विभाग से वीसी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला। विद्यार्थियों ने पेपर स्थगित करवाने की मांग की।
एसएफआई नेता अमित पिलाना ने कहा कि छात्रों में इस बात को लेकर गहरा असंतोष था कि यदि वे इस विषय में फेल होते हैं तो उन्हें भारी आर्थिक बोझ सहना पड़ेगा। उन्होंने विवि प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो री चेकिंग और री-अपीयर की फीस में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स के पेपर एक से डेढ़ माह बाद कराने का दिया आश्वासन
छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए डीन ऑफ एकेडमिक डॉ. एससी मलिक ज्ञापन लेने के लिए वीसी ऑफिस के बाहर आए। उन्होंने छात्रों की जायज मांगों को सुना। उन्होंने कहा कि हम किसी भी छात्र के साथ भेदभाव न करते हुए इंजीनियरिंग मैकेनिक्स के पेपर छात्रों की सुविधा के अनुसार एक से डेढ़ माह का समय देने का आश्वासन दिया।

23...रोहतक स्थित एमडीयू में कुलपति कार्यालय पर डीन एससी मलिक से बात करते छात्र। संवाद