सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak: Young man admitted in emergency of civil hospital stabbed

रोहतक: सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती युवक को चाकू मारा, झगड़े में घायल होने के बाद हुआ था दाखिल

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 27 Sep 2023 12:38 AM IST
विज्ञापन
सार

शादी समारोह के दौरान हुए झगड़े में घायल होने के बाद अक्षय अस्पताल में दाखिल हुआ था। दाहिनी जांघ में तीन इंच का घाव हुआ है। इमरजेंसी में अफरातफरी मच गई। बाबरा मोहल्ले के दो युवक नामजद हैं। थाने में 12 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

Rohtak: Young man admitted in emergency of civil hospital stabbed
अस्पताल इमरजेंसी का फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के रोहतक में अपराधियों और दबंगों में कानून का डर जैसे खत्म होता जा रहा है। इसका एक नमूना मंगलवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में देखने को मिला। एक दिन पहले शादी समारोह में हुए झगड़े के चलते अस्पताल में भर्ती बाबरा मोहल्ला निवासी अक्षय पर दोपहर में 10-12 युवकों ने इमरजेंसी वार्ड में घुसकर हमला कर दिया। इससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। आर्य नगर थाने में 12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें दो नामजद हैं। युवक की दाहिनी जांघ में तीन इंच का घाव हुआ है।

Trending Videos


बाबरा मोहल्ला निवासी अक्षय ने पुलिस को बताया कि वह करनाल के मॉडल टाउन का रहने वाला है और वर्तमान में रोहतक में रह रहा है। सोमवार की रात परिवार में लड़की की शादी थी, जिसमें देर रात तक कार्यक्रम चला। गली में कुछ युवक डांस करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। उनको समझाया कि समारोह खत्म हो गया, वे अपने घर चले जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे नाराज युवकों ने अक्षय व अजय पर स्लाइगर से हमला कर दिया। दोनों को परिजनों ने मंगलवार तड़के चार बजे सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वार्ड के अंदर पहली मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया। आरोप है कि मंगलवार दोपहर बाबरा मोहल्ला निवासी बादल व बांगु अपने 10 अन्य साथियों के साथ वार्ड में आए और अक्षय पर हमला बोल दिया।

वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अक्षय जान बचाने के लिए दूसरी तरफ जाने लगा तो उसके दाहिने पैर में एक युवक ने चाकू घोंप दिया। आसपास दाखिल मरीजों के परिजनों ने बीच-बचाव कराया। आरोपी मौके से फरार हो गए।

आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देखी। देर रात आरोपियों बादल, बांगु व उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

परिजन बोले- अस्पताल में नहीं सुरक्षित माहौल
घायलों के परिवार के रवींद्र पहलवान ने बताया कि जब दिनदहाड़े मरीजों पर हमला हो सकता है तो रात को कैसे खुद को सुरक्षित मान सकते हैं। उनको पुलिस सुरक्षा दी जाए। अस्पताल में चंद गार्ड हैं, वह हमला होने की स्थिति में असहाय नजर आते हैं।

चार सुरक्षा कर्मी रहते हैं हर समय तैनात
इमरजेंसी में झगड़े में घायलों का केस आया था। पता चला कि उनका दोबारा झगड़ा हो गया है। मौके पर तत्काल पुलिस आ गई थी। साथ ही चार सुरक्षाकर्मी हर समय अस्पताल में होते हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। -डॉक्टर पुष्पेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक, सिविल अस्पताल

सिविल अस्पताल में वार्ड के अंदर झगड़े की सूचना मिली थी। नजदीक खड़ी पुलिस की गाड़ी पांच मिनट में पहुंच गई थी, लेकिन आरोपी जा चुके थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा। -इंस्पेक्टर देवेंद्र, प्रभारी थाना आर्य नगर

सब्जी मंडी थाने में भी तीन के खिलाफ केस दर्ज
इसी मामले में बाबरा मोहल्ला निवासी जोगेंद्र ने सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी है कि उनका बेटा अजय व भांजा अक्षय घर पर था। इसी बीच, शादी समारोह में गली में युवक नृत्य कर रहे थे। रात करीब ढाई बजे गली का युवक चिराग, डीसी व शेरा ने मिलकर बड़े बेटे कर्ण से झगड़ा शुरू कर दिया। छोटा बेटा अजय व भांजा अक्षय बीच में आए तो मारपीट करने लगे। गली में खड़ी स्कूटी तोड़ दी और धमकी देकर फरार हो गए। पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने चिराग,शेरा व डीसी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed