{"_id":"694452974a55b4a58803b024","slug":"due-to-fog-the-roadways-department-will-reduce-the-number-of-buses-by-25-percent-at-night-rohtak-news-c-17-roh1020-780152-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कोहरे के कारण रात में 25 प्रतिशत बसें घटाएगा रोडवेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कोहरे के कारण रात में 25 प्रतिशत बसें घटाएगा रोडवेज
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। कोहरे के कारण हरियाणा रोडवेज रात में चलने वाली बसों की संख्या में 25 प्रतिशत की कटाैती करेगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि बसें 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।
कोहरे में सड़क हादसों की आशंका को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर बसों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है जबकि अन्य सड़कों पर यह सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गई हैं।
रोडवेज संस्थान प्रबंधक हंसराज में बताया कि परिवहन विभाग ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। विभाग ने चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और दृश्यता कम होने पर बस को सुरक्षित स्थान पर रोक दें। संवाद
Trending Videos
कोहरे में सड़क हादसों की आशंका को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर बसों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की है जबकि अन्य सड़कों पर यह सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज संस्थान प्रबंधक हंसराज में बताया कि परिवहन विभाग ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। विभाग ने चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और दृश्यता कम होने पर बस को सुरक्षित स्थान पर रोक दें। संवाद