{"_id":"6944533ba8cee0eae102a25d","slug":"eleven-years-have-passed-since-the-ward-councilors-took-office-but-the-signboards-have-not-been-changed-rohtak-news-c-17-roh1020-779949-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: वार्ड पार्षदों के कार्यकाल को 11 साल बीते, नहीं बदले गए साइन बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: वार्ड पार्षदों के कार्यकाल को 11 साल बीते, नहीं बदले गए साइन बोर्ड
विज्ञापन
29...झज्जर रोड पर लगा पूर्व पार्षद का साइन बोर्ड । संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। शहर में चौक-चौराहों के अलावा सड़कों व गलियों तक में अब तक भी पूर्व पार्षदों के साइन बोर्ड लगे हुए हैं। नगर निगम हाउस की बैठक में भी यह मुद्दा उठा है लेकिन साइन बोर्ड अब तक नहीं हटाए गए हैं। निगम क्षेत्र में पुराने पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के 50 से अधिक साइन बोर्ड लगे हैं। पार्षदों के अब वार्ड भी बदल गए हैं जिससे ये अब लोगों को भ्रमित भी कर रहे हैं।
करीब 11 वर्ष पहले लगाए गए ये साइन बोर्ड निगम के वार्डों की संख्या भी बदल रहे हैं जिनसे लोगों में भ्रम भी पैदा हो रहा है। मसलन सोनीपत रोड स्थित बोहर गांव 11 साल पहले वार्ड सात में शामिल था जो अब वार्ड 10 बन गया है लेकिन सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर वार्ड सात ही लिखा हुआ है।
इसी प्रकार से तमाम वार्ड पार्षदों के साइन बोर्ड उनके चौक-चौराहों या सड़कों व गलियाें में लगाए गए हैं। अभी तक न तो निगम ने हटाने की जहमत उठाई है और न ही उनमें पूर्व पार्षद लिखना उचित समझा है। हैरानी की बात है कि यह मुद्दा नगर निगम हाउस की बैठक में भी उठाया गया था लेकिन निगम के अधिकारी अभी तक भी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। उस समय लाखों रुपये खर्च कर साइन बोर्ड लगाए गए थे। इनकी अब सुध नहीं ली जा रही है। कई पुराने साइन बोर्ड पर लोग पोस्टर भी चस्पा देते हैं।
-- -- -- -- -- -- -
पुराने साइन बोर्ड से देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं। हमारा वार्ड सात से 10 हो गया है लेकिन सड़क पर सात ही लिखा हुआ है। इसको बदलने के लिए फिर से मुद्दा उठाएंगे।
- मनीषा नांदल, वार्ड 10, नगर पार्षद
-- -- -- -- -- -- -- -- -
पूर्व पार्षदों के साइन बोर्ड अब हटाए जाने चाहिए ताकि जनता को किसी प्रकार का भ्रम व असुविधा न हो। यह मुद्दा हाउस की बैठक में भी उठाया था। सड़कों व चौक-चौराहों पर अब नए पार्षदों के साइन बोर्ड होने चाहिए।
- प्रवीण कौशिक, वार्ड 20, नगर पार्षद
-- -- -
नगर निगम क्षेत्र में पुराने पार्षदों के लगे वर्षों पुराने साइन बोर्डों के मुद्दे को हाउस की बैठक में लाया जाएगा। बैठक में सभी की सहमति से लिए गए निर्णय अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. आनंद कुमार शर्मा, निगम आयुक्त, रोहतक
Trending Videos
रोहतक। शहर में चौक-चौराहों के अलावा सड़कों व गलियों तक में अब तक भी पूर्व पार्षदों के साइन बोर्ड लगे हुए हैं। नगर निगम हाउस की बैठक में भी यह मुद्दा उठा है लेकिन साइन बोर्ड अब तक नहीं हटाए गए हैं। निगम क्षेत्र में पुराने पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के 50 से अधिक साइन बोर्ड लगे हैं। पार्षदों के अब वार्ड भी बदल गए हैं जिससे ये अब लोगों को भ्रमित भी कर रहे हैं।
करीब 11 वर्ष पहले लगाए गए ये साइन बोर्ड निगम के वार्डों की संख्या भी बदल रहे हैं जिनसे लोगों में भ्रम भी पैदा हो रहा है। मसलन सोनीपत रोड स्थित बोहर गांव 11 साल पहले वार्ड सात में शामिल था जो अब वार्ड 10 बन गया है लेकिन सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर वार्ड सात ही लिखा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार से तमाम वार्ड पार्षदों के साइन बोर्ड उनके चौक-चौराहों या सड़कों व गलियाें में लगाए गए हैं। अभी तक न तो निगम ने हटाने की जहमत उठाई है और न ही उनमें पूर्व पार्षद लिखना उचित समझा है। हैरानी की बात है कि यह मुद्दा नगर निगम हाउस की बैठक में भी उठाया गया था लेकिन निगम के अधिकारी अभी तक भी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। उस समय लाखों रुपये खर्च कर साइन बोर्ड लगाए गए थे। इनकी अब सुध नहीं ली जा रही है। कई पुराने साइन बोर्ड पर लोग पोस्टर भी चस्पा देते हैं।
पुराने साइन बोर्ड से देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं। हमारा वार्ड सात से 10 हो गया है लेकिन सड़क पर सात ही लिखा हुआ है। इसको बदलने के लिए फिर से मुद्दा उठाएंगे।
- मनीषा नांदल, वार्ड 10, नगर पार्षद
पूर्व पार्षदों के साइन बोर्ड अब हटाए जाने चाहिए ताकि जनता को किसी प्रकार का भ्रम व असुविधा न हो। यह मुद्दा हाउस की बैठक में भी उठाया था। सड़कों व चौक-चौराहों पर अब नए पार्षदों के साइन बोर्ड होने चाहिए।
- प्रवीण कौशिक, वार्ड 20, नगर पार्षद
नगर निगम क्षेत्र में पुराने पार्षदों के लगे वर्षों पुराने साइन बोर्डों के मुद्दे को हाउस की बैठक में लाया जाएगा। बैठक में सभी की सहमति से लिए गए निर्णय अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. आनंद कुमार शर्मा, निगम आयुक्त, रोहतक

29...झज्जर रोड पर लगा पूर्व पार्षद का साइन बोर्ड । संवाद

29...झज्जर रोड पर लगा पूर्व पार्षद का साइन बोर्ड । संवाद