सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Following the disturbance caused by people in cars, security has been increased at MDU, with police and commandos deployed.

Rohtak News: कार सवारों के उत्पात के बाद एमडीयू में बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस और कमांडो तैनात

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
Following the disturbance caused by people in cars, security has been increased at MDU, with police and commandos deployed.
15...रोहतक ​स्थित एमडीयू में मंगलवार को हुई घटना के बाद मुख्य द्वार पर चेकिंग करते कमांडो व सुर
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

रोहतक। कार सवारों के उत्पात के बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वीरवार को कैंपस में मुख्य गेट से लेकर जगह-जगह कमांडो और पुलिसकर्मी तैनात दिखे। विवि मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आईकार्ड चेक करने के बाद ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने दिया। इस दौरान कारों की भी सघन तलाशी ली गई।
पीएचडी स्कॉलर से मंगलवार को कार पार्किंग के विवाद के बाद कुछ बाहरी युवकों ने स्कॉर्पियो कार से छात्रों को कुचलने का प्रयास किया था। विरोध में छात्रों ने कार पर पथराव किया था। एमडीयू में उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इधर, छात्र सुरक्षा को लेकर वीरवार को एमडीयू में पुलिसकर्मी और कमांडो तैनात कर दिए गए। कॉलेज में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली गई।
आरोपियों के परिजन एसपी से मिले, बोले-वायरल वीडियो अधूरी
एमडीयू में उत्पात मचाने वाले आरोपियों के परिजन वीरवार को एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से मिले। परिजनों ने कहा, वायरल फुटेज अधूरी है। आरोप लगाया कि पहला हमला विक्की ने किया था। इसके बाद कार पेड़ से टकराई। रिषभ व अन्य के परिजनाें ने कहा, यह मामला राजनीतिक बना दिया गया है। पुलिस सख्त नजर आ रही है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष व गहन जांच के बाद ही फैसला लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पूरी फुटेज निकाली जाए तो सच सामने आ जाएगा। एसपी ने निष्पक्ष जांच व सीसीटीवी फुटेज निकाल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
काले रंग की कार पर संशय बरकार: डॉ. प्रदीप देशवाल
छात्र नेता डॉ. प्रदीप देशवाल ने बताया कि पुलिस व एमडीयू प्रशासन की अब तक की कार्रवाई संतोषजनक है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम नजर आए। यह इंतजाम बनाए रखने होंगे ताकि भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था पर कोई सवाल खड़ा न हो। हालांकि, काली कार पर अब तक संशय बरकरार है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की काली कार किसी नेता या प्रभावशाली व्यक्ति की है। इस कारण इस दिशा में कोई बयान पुलिस की ओर से नहीं आया है। एमडीयू प्रशासन की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सरकार पता कराए, प्रदेश में कितने लोगों के पास काली स्कॉर्पियो है। इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। बुलेटप्रूफ वाहनों की कानूनी वैधता की जांच की जाए।
वर्जन -
-पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। विवि की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। -रोशन लाल, प्रभारी, पीजीआई थाना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article