{"_id":"6944506fc4459e335904a007","slug":"pensioners-aged-80-and-above-were-honored-the-haryana-state-pensioners-society-celebrated-pensioners-day-rohtak-news-c-17-roh1020-780074-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: 80 की उम्र वाले पेंशनर किए सम्मानित, हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने मनाया पेंशनर दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: 80 की उम्र वाले पेंशनर किए सम्मानित, हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने मनाया पेंशनर दिवस
विज्ञापन
38...रोहतक में उपायुक्त सचिन गुप्ता को मांग पत्र सौंपते हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज के सदस्य। स्र
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने बुधवार को पेंशनर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएस नाकारा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद इस वर्ष 80 की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनरों को पटका एवं फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
राज्य प्रधान वीरेंद्र शर्मा व राज्य चेयरमैन मेहर सिंह नैन ने संयुक्त बयान में कहा कि 17 दिसंबर 1982 को सुप्रीम कोर्ट ने दिए गए डीएस नाकारा फैसले में स्पष्ट किया गया था कि पेंशन कोई खैरात नहीं बल्कि कर्मचारी को उसकी सेवा के बाद मिलने वाला सम्मानजनक अधिकार है। इसी ऐतिहासिक निर्णय की स्मृति में देशभर में बुधवार को पेंशनर दिवस मनाया जाता है।
राज्य महासचिव रोशनी हुड्डा व राज्य उपप्रधान धर्मकौर ने कहा कि वर्तमान में पेंशनरों को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। यदि समय रहते आवाज नहीं उठाई गई तो भविष्य में पेंशनरों के अधिकारों को नुकसान हो सकता है।
जिला चेयरमैन देबी सिंह देशवाल ने कहा कि उनके स्वस्थ एवं सम्मानजनक जीवन की कामना की। कार्यक्रम के बाद पेंशनरों ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त रोहतक को सौंपा गया।
Trending Videos
रोहतक। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज ने बुधवार को पेंशनर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएस नाकारा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद इस वर्ष 80 की उम्र पूर्ण करने वाले पेंशनरों को पटका एवं फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
राज्य प्रधान वीरेंद्र शर्मा व राज्य चेयरमैन मेहर सिंह नैन ने संयुक्त बयान में कहा कि 17 दिसंबर 1982 को सुप्रीम कोर्ट ने दिए गए डीएस नाकारा फैसले में स्पष्ट किया गया था कि पेंशन कोई खैरात नहीं बल्कि कर्मचारी को उसकी सेवा के बाद मिलने वाला सम्मानजनक अधिकार है। इसी ऐतिहासिक निर्णय की स्मृति में देशभर में बुधवार को पेंशनर दिवस मनाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य महासचिव रोशनी हुड्डा व राज्य उपप्रधान धर्मकौर ने कहा कि वर्तमान में पेंशनरों को एकजुट होने की सख्त आवश्यकता है। यदि समय रहते आवाज नहीं उठाई गई तो भविष्य में पेंशनरों के अधिकारों को नुकसान हो सकता है।
जिला चेयरमैन देबी सिंह देशवाल ने कहा कि उनके स्वस्थ एवं सम्मानजनक जीवन की कामना की। कार्यक्रम के बाद पेंशनरों ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त रोहतक को सौंपा गया।