{"_id":"62b9ee84bee8972ecc764df5","slug":"protest-led-by-naveen-jaihind-in-rohtak-of-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक: नवीन जयहिंद के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन, हिंदू देवी-देवताओं व ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी का किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: नवीन जयहिंद के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन, हिंदू देवी-देवताओं व ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी का किया विरोध
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 27 Jun 2022 11:23 PM IST
सार
हरियाणा के रोहतक में नवीन जयहिंद के नेतृत्व में समाज के लोगों ने छोटूराम चौक पर वामन मेश्राम का पुतला फूंका। इसके बाद सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।
विज्ञापन
छोटू राम चौक से लघु सचिवालय तक विरोध मार्च निकालते नवीन जय हिंद और ब्राह्मण समाज के सदस्य।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिंदू देवी देवताओं व ब्राह्मण समाज पर कथित अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में सोमवार को नवीन जयहिंद के नेतृत्व में समाज के लोगों ने छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया। यहां रोष स्वरूप वामन मेश्राम का पुतला फूंका। इसके बाद सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
नवीन जयहिंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंदू समाज व ब्राह्मणों के खिलाफ अपशब्द कहे जा रहे हैं। भोलेनाथ, राम, हनुमान, परशुराम व अन्य देवी देवताओं को गाली दी जा रही है। कुछ लोग आपसी भाईचारा खराब करना चाहते हैं। समाज के तानेबाने को बिगाड़ना चाहते हैं। भाईचारा तोड़ने व आपस में लड़वाने के लिए रोहतक में सभा आयोजित करना बर्दाश्त नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को भाईचारा खराब करने वाले शख्स को रोहतक में रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। प्रशासन इस तरह की अनुमति देता है तो भाईचारा खराब करने के लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा कि समाज में जहर घोला जा रहा है। समाज इसे सहन नहीं करेगा। इसलिए विरोध स्वरूप मेश्राम के पुतले का दहन किया गया है। सभी जाति व धर्म के लोग मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं। समाज अच्छा होगा तभी देश विकास करेगा। इसके बाद सभी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए छोटू राम चौक से उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे।
पैदल नारेबाजी करते समाज के लोगों का जोश भीषण गर्मी के बावजूद बना हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने समाज को आपस में लड़वाकर राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भगवान परशुराम की जयकार करते हुए सभी लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पुलिस ने उन्हें अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। यहां उपायुक्त के नाम ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। इसके बाद सभी शांतिपूर्वक वापस लौट गए।