{"_id":"69444deaa094eaccb0095ab7","slug":"sisars-vishesh-singhmar-won-a-bronze-medal-at-the-asian-youth-games-rohtak-news-c-17-roh1020-779830-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एशियन यूथ गेम्स में सीसर के विशेष सिंहमार ने जीता कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एशियन यूथ गेम्स में सीसर के विशेष सिंहमार ने जीता कांस्य पदक
विज्ञापन
फोटो 02. सीसर खास में खिलाड़ी विशेष का स्वागत करते सदस्य। स्रोत : सरंपच
- फोटो : credit
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम। खंड के गांव सीसर खास के 18 वर्षीय विशेष सिंहमार ने एशियन गेम्स के शॉटपुट में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। कोच नवीन ने बताया कि पैरा यूथ एशियन गेम्स का आयोजन दुबई में 7 से 14 दिसंबर तक किया हुआ था। प्रतियोगिता में 49 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे थे। विशेष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं का छात्र है।
इस मुकाम पर पहुंचने वाला वह पहला भारतीय खिलाड़ी बना। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने विशेष का लौटने पर स्वागत किया है। दीपक हुड्डा ने कहा कि वह खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की ओर से गांव में इन्डोर स्टेडियम की सुविधा मिलने से यहां के युवा खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं। सरपंच अनुराधा व उनके पति धर्मेंद्र सिंहमार ने उनके बेटे द्वारा इस तरह सफलता मिलने पर खुशी जताई है। विशेष सिंहमार के ताऊ कोकन ने इस पर खुशी जताई है।
Trending Videos
महम। खंड के गांव सीसर खास के 18 वर्षीय विशेष सिंहमार ने एशियन गेम्स के शॉटपुट में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। कोच नवीन ने बताया कि पैरा यूथ एशियन गेम्स का आयोजन दुबई में 7 से 14 दिसंबर तक किया हुआ था। प्रतियोगिता में 49 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे थे। विशेष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं का छात्र है।
इस मुकाम पर पहुंचने वाला वह पहला भारतीय खिलाड़ी बना। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने विशेष का लौटने पर स्वागत किया है। दीपक हुड्डा ने कहा कि वह खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की ओर से गांव में इन्डोर स्टेडियम की सुविधा मिलने से यहां के युवा खेलों में नाम रोशन कर रहे हैं। सरपंच अनुराधा व उनके पति धर्मेंद्र सिंहमार ने उनके बेटे द्वारा इस तरह सफलता मिलने पर खुशी जताई है। विशेष सिंहमार के ताऊ कोकन ने इस पर खुशी जताई है।