{"_id":"69543c6cadcf39082f0accef","slug":"aerial-firing-was-carried-out-to-spread-panic-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147485-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरखौदा। गांव मंडोरी के रहने वाले एक युवक ने गांव के ही एक अन्य युवक पर मारपीट करने के साथ-साथ हवाई फायर करने के साथ धमकी देने का भी आरोप लगाया है। खरखौदा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडोरी के प्रवेश का कहना है कि वह साथी तुमिश के साथ किसी काम के लिए अपनी बाइक लेकर बस स्टैंड पर गए थे। जब वह अपनी बाइक पर बैठे हुए थे तो गांव का ही सुनील अपने चार साथियों के साथ आया और उनके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान दुकानदारों व ग्रामीणों ने उन्हें बचाया लेकिन उनका मोबाइल नीचे गिर गया। सुनील ने मोबाइल उठाते हुए कहा कि फोन चाहिए तो घर आ जाना। ऐसे में वह जब अपने चाचा पूर्व सरपंच प्रवीन, अपने पिता व साथी तुमिश के साथ उसके घर पर गए तो आरोपी ने देशी पिस्तौल से दो हवाई फायर किए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
Trending Videos
मंडोरी के प्रवेश का कहना है कि वह साथी तुमिश के साथ किसी काम के लिए अपनी बाइक लेकर बस स्टैंड पर गए थे। जब वह अपनी बाइक पर बैठे हुए थे तो गांव का ही सुनील अपने चार साथियों के साथ आया और उनके साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दुकानदारों व ग्रामीणों ने उन्हें बचाया लेकिन उनका मोबाइल नीचे गिर गया। सुनील ने मोबाइल उठाते हुए कहा कि फोन चाहिए तो घर आ जाना। ऐसे में वह जब अपने चाचा पूर्व सरपंच प्रवीन, अपने पिता व साथी तुमिश के साथ उसके घर पर गए तो आरोपी ने देशी पिस्तौल से दो हवाई फायर किए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।