{"_id":"69543bc2f899c29d940ef470","slug":"the-municipality-is-taking-strict-action-against-those-who-have-illegally-installed-gates-in-vasant-vihar-and-notices-have-been-issued-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147499-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बसंत विहार में अवैध रूप से गेट लगाने वालों पर नगर पालिका सख्त, नोटिस थमाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बसंत विहार में अवैध रूप से गेट लगाने वालों पर नगर पालिका सख्त, नोटिस थमाए
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्नौर। बसंत विहार की गलियों और सार्वजनिक रास्तों पर अवैध रूप से लगाए गए गेटों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर नगर पालिका ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपालिका ने शिकायतों की जांच के बाद संबंधित लोगों को नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर गेट हटाने के निर्देश दिए हैं।
नपा ने तय समय सीमा में गेट नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस संबंध में कुछ समय से नागरिकों की तरफ से शिकायतें मिल रही थीं कि बसंत विहार में कई स्थानों पर सार्वजनिक रास्तों पर निजी गेट लगा दिए गए हैं। इससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है।
खासतौर पर आपात स्थिति में एंबुलेंस, दमकल और अन्य आपात सेवाओं के वाहनों को अंदरूनी गलियों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।
शिकायतों के आधार पर निरीक्षण कराया गया, जिसमें कई स्थानों पर सार्वजनिक रास्तों पर अवैध गेट पाए गए। इसके बाद नियमों के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। सार्वजनिक रास्ते किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते और उन पर किसी भी तरह का अवरोध कानून के खिलाफ है। नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद भी यदि गेट नहीं हटाए गए तो नगर पालिका स्वयं कार्रवाई करते हुए गेट उतरवाएगी। जनसुविधा और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
- प्रदीप खरब, सचिव, नगरपालिका
Trending Videos
नपा ने तय समय सीमा में गेट नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस संबंध में कुछ समय से नागरिकों की तरफ से शिकायतें मिल रही थीं कि बसंत विहार में कई स्थानों पर सार्वजनिक रास्तों पर निजी गेट लगा दिए गए हैं। इससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खासतौर पर आपात स्थिति में एंबुलेंस, दमकल और अन्य आपात सेवाओं के वाहनों को अंदरूनी गलियों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।
शिकायतों के आधार पर निरीक्षण कराया गया, जिसमें कई स्थानों पर सार्वजनिक रास्तों पर अवैध गेट पाए गए। इसके बाद नियमों के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। सार्वजनिक रास्ते किसी व्यक्ति विशेष के नहीं होते और उन पर किसी भी तरह का अवरोध कानून के खिलाफ है। नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद भी यदि गेट नहीं हटाए गए तो नगर पालिका स्वयं कार्रवाई करते हुए गेट उतरवाएगी। जनसुविधा और सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
- प्रदीप खरब, सचिव, नगरपालिका