{"_id":"69543c0131d3640f520d028c","slug":"the-number-of-patients-suffering-from-eczema-psoriasis-and-itching-due-to-dry-skin-is-increasing-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147487-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: एक्जिमा, सोरायसिस और शरीर सूखने से खुजली के बढ़ रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: एक्जिमा, सोरायसिस और शरीर सूखने से खुजली के बढ़ रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
फोटो 06: सोनीपत के नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर खड़े मरीज। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। ठंड में एग्जिमा, सोरायसिस व शरीर सूखने के कारण चर्म रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते जिला नागरिक अस्पताल में सप्ताह के दो दिन मंगलवार व वीरवार काे विशेष ओपीडी लगाई जा रही है। इसमें 200 से ज्यादा मरीज उपचार करने पहुंच रहे हैं।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि एक्जिमा व सोरायसिस लाइलाज बीमारियां हैं। चिकित्सक की सलाह मशविरा से एक्जिमा वा सोरायसिस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस संबंध में मरीजों को एहतियात बरतने की जरूरत है। बढ़ती ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
तापमान गिरने से हाथ-पैर में रूखापन, चेहरे पर सफेद परत, फटी त्वचा, खुजली और लाल दानों की शिकायतें सामने आ रही हैं। सर्दी के मौसम में कुछ लोग गर्म कपड़े अधिक पहन लेते हैं जिससे उन्हें खुजली की शिकायत हो जाती है। इसके साथ ही सर्दी की वजह से लोगों के होंठ फटने लगते हैं।
चर्म रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इन दिनों त्वचा में नमी की कमी के कारण रूखेपन के साथ कई समस्याएं सामने आ रही हैं। बार-बार होने वाले दाने, फफूंद संक्रमण, सोरायसिस या एक्जिमा जैसी दिक्कतें महिलाओं में अधिक देखी जा रही हैं। पैरों में खुजली और त्वचा फटने की समस्या भी आम है।
सर्दियों में अधिक देखभाल की जरूरत
सर्दियों में त्वचा की देखभाल अधिक महत्वपूर्ण है। दैनिक आहार में पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना चाहिए। त्वचा पर रसायनयुक्त साबुन और क्रीम का उपयोग करने से बचें और किसी भी उत्पाद के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। धूप में निकलने से पहले अच्छी गुणवत्ता वाली चिकनाई युक्त वैसलीन या जैतून, सरसों, नारियल का तेल लगाना फायदेमंद होता है। स्नान के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें।
Trending Videos
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि एक्जिमा व सोरायसिस लाइलाज बीमारियां हैं। चिकित्सक की सलाह मशविरा से एक्जिमा वा सोरायसिस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस संबंध में मरीजों को एहतियात बरतने की जरूरत है। बढ़ती ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान गिरने से हाथ-पैर में रूखापन, चेहरे पर सफेद परत, फटी त्वचा, खुजली और लाल दानों की शिकायतें सामने आ रही हैं। सर्दी के मौसम में कुछ लोग गर्म कपड़े अधिक पहन लेते हैं जिससे उन्हें खुजली की शिकायत हो जाती है। इसके साथ ही सर्दी की वजह से लोगों के होंठ फटने लगते हैं।
चर्म रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इन दिनों त्वचा में नमी की कमी के कारण रूखेपन के साथ कई समस्याएं सामने आ रही हैं। बार-बार होने वाले दाने, फफूंद संक्रमण, सोरायसिस या एक्जिमा जैसी दिक्कतें महिलाओं में अधिक देखी जा रही हैं। पैरों में खुजली और त्वचा फटने की समस्या भी आम है।
सर्दियों में अधिक देखभाल की जरूरत
सर्दियों में त्वचा की देखभाल अधिक महत्वपूर्ण है। दैनिक आहार में पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना चाहिए। त्वचा पर रसायनयुक्त साबुन और क्रीम का उपयोग करने से बचें और किसी भी उत्पाद के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। धूप में निकलने से पहले अच्छी गुणवत्ता वाली चिकनाई युक्त वैसलीन या जैतून, सरसों, नारियल का तेल लगाना फायदेमंद होता है। स्नान के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें।