{"_id":"69485addabda04cecb0e89dc","slug":"bjp-district-president-on-duty-for-chief-ministers-development-rally-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147049-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मुख्यमंत्री की विकास रैली को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाई ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मुख्यमंत्री की विकास रैली को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाई ड्यूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15: सोनीपत के खरखौदा स्थित विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा जिला अध्
विज्ञापन
खरखौदा। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने रविवार को रोहतक रोड स्थित विधायक कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें 28 दिसंबर को अनाज मंडी में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विकास रैली की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यकर्ताओं की रैली को लेकर ड्यूटी लगाई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक पवन खरखौदा इससे पहले भी खरखौदा में कई रैलियां करा चुके हैं, ऐसे में इस बार पिछली सभी रैलियों का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए इतनी भीड़ इस रैली में जुटानी है कि मुख्यमंत्री उसे देखकर खुश हो जाएं और खरखौदा के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दें।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व सरपंचों की गांवों से भी लोगों को रैली में लेकर आने के लिए ड्यूटी लगाई। जिसके बाद अनाज मंडी स्थित रैली स्थल का भी उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक पवन खरखौदा इससे पहले भी खरखौदा में कई रैलियां करा चुके हैं, ऐसे में इस बार पिछली सभी रैलियों का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए इतनी भीड़ इस रैली में जुटानी है कि मुख्यमंत्री उसे देखकर खुश हो जाएं और खरखौदा के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व सरपंचों की गांवों से भी लोगों को रैली में लेकर आने के लिए ड्यूटी लगाई। जिसके बाद अनाज मंडी स्थित रैली स्थल का भी उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया।