{"_id":"69485a246d1a0d2755016e22","slug":"police-investigation-into-robbery-report-turned-out-to-be-a-false-story-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147061-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस जांच में निकली झूठी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस जांच में निकली झूठी कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरखौदा। सांपला मार्ग बाइपास के पास दो लोगों के साथ लूटपाट की सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस सक्रिय हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस न केवल अस्पताल पहुंची बल्कि उसके मामा को साथ लेकर घटनास्थल पर भी जांच के लिए पहुंची। हालांकि जांच आगे बढ़ी तो लूट की कहानी की परतें खुलती चली गईं और पूरा मामला झूठा निकला।
घटना शनिवार रात की बताई गई। पुलिस को सूचना दी कि पांच-छह बदमाशों ने सांपला बाइपास चौक के पास कार से आ रहे मामा-भांजे के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी पवन मलिक पुलिस बल के साथ तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चरखी दादरी जिले का एक युवक इलाज के लिए भर्ती था।
पुलिस को बताया कि वह मामा के साथ कार में घूमने निकला था। सांपला मार्ग बाइपास पर लघुशंका के लिए कार से दोनों नीचे उतरे तभी छह युवक वहां आए, जिन्होंने उनके मामा पर पिस्तौल तान कर मारपीट की और मोबाइल तथा 15 हजार नकद लूटकर भाग गए।
Trending Videos
घटना शनिवार रात की बताई गई। पुलिस को सूचना दी कि पांच-छह बदमाशों ने सांपला बाइपास चौक के पास कार से आ रहे मामा-भांजे के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी पवन मलिक पुलिस बल के साथ तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चरखी दादरी जिले का एक युवक इलाज के लिए भर्ती था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को बताया कि वह मामा के साथ कार में घूमने निकला था। सांपला मार्ग बाइपास पर लघुशंका के लिए कार से दोनों नीचे उतरे तभी छह युवक वहां आए, जिन्होंने उनके मामा पर पिस्तौल तान कर मारपीट की और मोबाइल तथा 15 हजार नकद लूटकर भाग गए।