{"_id":"6512a1d9e2110996440f9987","slug":"accident-in-sonipat-truck-hits-car-friends-riding-scooter-hit-one-dead-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में हादसा: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार दोस्तों को चपेट में लिया, एक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में हादसा: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार दोस्तों को चपेट में लिया, एक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 26 Sep 2023 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनीपत के देव नगर निवासी रवि कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त कोट मोहल्ला निवासी दीपक हसीजा के साथ निजी काम से मुरथल की तरफ जाने के बाद वहां से वापस सोनीपत आ रहे थे। जब वह अग्रसेन चौक से पहले पहुंचे थे कि इसी दौरान एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया।

दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
सोनीपत के अग्रसेन चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारने के साथ ही स्कूटी सवार दो दोस्तों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई और उनका दोस्त घायल हो गया। वहीं कार सवार महिलाएं भी चोटिल हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुरथल की तरफ से आ रहे दोनों दोस्त, एक की गई जान तो दूसरे को लगी गुम चोट
देव नगर निवासी रवि कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त कोट मोहल्ला निवासी दीपक हसीजा के साथ निजी काम से मुरथल की तरफ जाने के बाद वहां से वापस सोनीपत आ रहे थे। जब वह अग्रसेन चौक से पहले पहुंचे थे कि इसी दौरान एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया। उसने एक कार को टक्कर मारने के बाद उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह सडक़ के पास गिर गए और उनका दोस्त दीपक हसीजा सडक़ पर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उन्हें भी चोट आई थी। साथ ही कार सवार दो महिलाएं भी चोटिल हो गई। ट्रक चालक की पहचान रवीश मिश्रा के रूप में हुई। रवि ने बताया कि उन्हें व उनके दोस्त दीपक को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दीपक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में रवि के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।