सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Accident in Sonipat: Truck hits car, friends riding scooter hit, one dead

सोनीपत में हादसा: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार दोस्तों को चपेट में लिया, एक की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 26 Sep 2023 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार

सोनीपत के देव नगर निवासी रवि कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त कोट मोहल्ला निवासी दीपक हसीजा के साथ निजी काम से मुरथल की तरफ जाने के बाद वहां से वापस सोनीपत आ रहे थे। जब वह अग्रसेन चौक से पहले पहुंचे थे कि इसी दौरान एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया।

Accident in Sonipat: Truck hits car, friends riding scooter hit, one dead
दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सोनीपत के अग्रसेन चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारने के साथ ही स्कूटी सवार दो दोस्तों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई और उनका दोस्त घायल हो गया। वहीं कार सवार महिलाएं भी चोटिल हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos


मुरथल की तरफ से आ रहे दोनों दोस्त, एक की गई जान तो दूसरे को लगी गुम चोट
देव नगर निवासी रवि कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त कोट मोहल्ला निवासी दीपक हसीजा के साथ निजी काम से मुरथल की तरफ जाने के बाद वहां से वापस सोनीपत आ रहे थे। जब वह अग्रसेन चौक से पहले पहुंचे थे कि इसी दौरान एक ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया। उसने एक कार को टक्कर मारने के बाद उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह सडक़ के पास गिर गए और उनका दोस्त दीपक हसीजा सडक़ पर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उन्हें भी चोट आई थी। साथ ही कार सवार दो महिलाएं भी चोटिल हो गई। ट्रक चालक की पहचान रवीश मिश्रा के रूप में हुई। रवि ने बताया कि उन्हें व उनके दोस्त दीपक को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दीपक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में रवि के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed