{"_id":"65132de2c97f9a010b09a503","slug":"sonipat-couple-committed-suicide-by-swallowing-poison-due-to-saddened-by-the-death-of-son-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: बेटे की मौत से दुखी दंपती ने जहर निगल दी जान, साढ़े तीन साल पहले हादसे में गंवा दिया था इकलौता लाल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत: बेटे की मौत से दुखी दंपती ने जहर निगल दी जान, साढ़े तीन साल पहले हादसे में गंवा दिया था इकलौता लाल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोहाना/गन्नौर, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 27 Sep 2023 12:45 AM IST
विज्ञापन
सार
गांव बुटाना में दंपती ने जहर निगला तो पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। साढ़े तीन साल पहले हादसे में इकलौता बेटा गंवा दिया था, तभी से परेशान थे, दो बेटियों की शादी कर चुके हैं।

Student suicide
- फोटो : istock

Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के गांव बुटाना में बेटे की मौत होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान चल रहे दंपती ने जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बरोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव बुटाना निवासी जयभगवान (56) और उनकी पत्नी सविता (53) ने जहर निगल लिया था। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। दोनों घर पर अकेले रहते थे। उनके इकलौते बेटे का साढ़े तीन साल हादसे में निधन हो गया था। उन्होंने अपनी दो बेटियों की शादी कर दी है। बेटे की मौत के बाद से दंपती मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। परिजनों का कहना है कि इसी के चलते ही उन्होंने जहर निगल लिया था। उनकी हालत बिगड़ी देखी तो तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव बुटाना में दंपती के जहर खाने की जानकारी मिली थी। उनकी पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत के कारण मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। -रमेश चंद्र, थाना प्रभारी, बरोदा
मां-बेटे ने निगला जहर, हालत गंभीर
वहीं गांव पुरखास में मां-बेटे ने जहर निगल लिया, जिसके उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों को सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है।
गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि गांव पुरखास निवासी सुनीता (36) व उनके बेटे तुषांत (14) के जहर निगलने की सूचना मिली थी। जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन दोनों को लेकर सोनीपत के निजी अस्पताल में पहुंचे। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह में जहर निगला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद असल कारणों का पता लग सकेगा। मामले की जांच जारी है।