{"_id":"694859223f8fe134eb03ffc5","slug":"demand-solutions-by-sending-reports-of-sports-facilities-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147084-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: खेल सुविधाओं की रिपोर्ट भेज कर समाधान की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: खेल सुविधाओं की रिपोर्ट भेज कर समाधान की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो 35- सोनीपत के गोहाना रोड स्थित सुभाष स्टेडियम। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती मूलभूत खेल सुविधाओं की कमी है। हाल ही में रोहतक और बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल पोल गिरने से खिलाड़ियों की मौत के बाद खेल परिसरों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच खेल विभाग ने सोनीपत जिले के सभी राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी है।
स्थल निरीक्षण में सामने आया कि जिले के 16 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में ज्यादातर में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं या तो अधूरी हैं या पूरी तरह नदारद हैं।
कई परिसरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं, कहीं शौचालय जर्जर या बंद हैं जबकि कई स्थानों पर पक्का भवन और सुरक्षित अभ्यास स्थल ही नहीं है। इन कमियों के चलते ग्रामीण खिलाड़ी नियमित अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
Trending Videos
स्थल निरीक्षण में सामने आया कि जिले के 16 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में ज्यादातर में खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं या तो अधूरी हैं या पूरी तरह नदारद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई परिसरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं, कहीं शौचालय जर्जर या बंद हैं जबकि कई स्थानों पर पक्का भवन और सुरक्षित अभ्यास स्थल ही नहीं है। इन कमियों के चलते ग्रामीण खिलाड़ी नियमित अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।