{"_id":"6394aafe8e7b9c6c9c17e1cc","slug":"farmers-of-haryana-punjab-will-pay-tribute-to-the-martyrs-by-doing-panchayat-in-sonipat","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान आंदोलन का एक साल: आज फिर NH-44 के किनारे किसानों की दस्तक, पंचायत कर शहीदों को करेंगे नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान आंदोलन का एक साल: आज फिर NH-44 के किनारे किसानों की दस्तक, पंचायत कर शहीदों को करेंगे नमन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 11 Dec 2022 11:49 AM IST
सार
किसान पंचायत सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई में आयोजित की जाएगी। किसान ने 2023 में फिर से आंदोलन शुरू करने का एलान कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। एमएसपी, लखीमपुर खीरी मामला समेत आधा दर्जन मांगों को लेकर किसान जुटेंगे और रणनीति बनाएंगे।
विज्ञापन
राई स्थित ढाबे में पत्रकारों से बातचीत करते किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल व अन्य।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तीन कृषि कानूनों को वापस कराने के बाद आंदोलन स्थगित कर लौटे किसान एक साल बाद फिर से रविवार को हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 किनारे दस्तक देंगे। कुंडली बॉर्डर से पहले राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के गेट के पास किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों किसान जुटने का दावा किया जा रहा है।
Trending Videos
किसान पंचायत में करीब आधा दर्जन मांगों पर चर्चा के साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। साथ ही मांग नहीं मानने पर वर्ष 2023 में फिर से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई। जिसे लेकर भी पंचायत में रणनीति बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पत्रकार वार्ता कर संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों जगजीत सिंह दल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा व अभिमन्यु कोहाड़ ने किसान पंचायत की जानकारी दी। साथ ही दावा किया कि पंजाब की 16-17 जत्थेबंदियां आज भी उनके साथ हैं।
राई स्थित गोल्डन हट ढाबे पर पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा व अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 11 दिसंबर, 2021 को किसानों ने कुंडली बॉर्डर से आंदोलन स्थगित कर दिया था। यह आंदोलन जिन शर्तों पर स्थगित किया था, उनमें से ज्यादातर शर्तों को सरकार ने एक साल बाद भी पूरा नहीं किया है।
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई में पंचायत को लेकर जुटना शुरू हुए किसान।
यही कारण है कि किसानों एक बार फिर आंदोलन का रुख करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा (अराजनीतिक) कुंडली बॉर्डर से पहले राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में रविवार को पंचायत करेगा, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और आगामी निर्णय लिए जाएंगे। इस पंचायत में हरियाणा व पंजाब के हजारों किसान शामिल होंगे।
श्रद्धांजलि के साथ कई मांगों पर होगी चर्चा
राई एजुकेशन सिटी में पंचायत के दौरान सबसे पहले शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद किसानों की मुख्य मांगों में लखीमपुर खीरी के किसानों न्याय दिलाना, जेल में बंद किसानों को बाहर निकलवाना, एमएसपी गारंटी कानून बनवाना, एनआरआई पर लगी पाबंदी हटवाना आदि पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक लखीमपुर खीरी मामले में किसानों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया है।
मामले में दोषियों को सजा नहीं मिली है। साथ ही आज भी किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों में बंद किसान रिहा नहीं किए गए हैं। सरकार ने फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून अभी तक नहीं बनाया है। उसे भी किसान लागू करने का दबाव बनाएंगे। साथ ही आंदोलन में किसानों की मदद करने वाले एनआरआई को अब तक सरकार वीजा नहीं दे रही है। एनआरआई परिवार की शादियों में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस मुद्दे को भी उठाकर उन्हें वीजा दिलवाया जाएगा।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
किसान नेताओं ने कहा कि मांगों को लेकर चर्चा करने के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को ही पंचायत के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। वहीं गुरनाम चढूनी को लेकर किए गए सवाल पर जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि उनका मोर्चा गैर राजनीतिक है और गैर-राजनीतिक लोग ही उनसे जुड़े हैं। राजनीतिक लोग उनके मोर्चे में नहीं हैं।
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई में पंचायत की तैयारियों के लिए बनाया जा स्टेज व रखे लाउडस्पीकर।
दिल्ली के लोगों को परेशान करना नहीं मकसद, सरकार मांग पूरी करें : कुहाड़
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसानों का मकसद दिल्ली के लोगों को परेशान करना बिल्कुल नहीं है। सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और सरकार के कान खोलने के लिए पंचायत और उसके बाद आंदोलन जरूरी हो गया है। पंचायत में वर्ष 2023 के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
किसान पंचायत की तैयारी शुरू, स्टेज व माइक लगाए जा रहे
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में रविवार को होने वाली किसान पंचायत के लिए किसानों ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए स्टेज तैयार करने के साथ ही माइक लगाए जा रहे हैं। पत्रकार वार्ता के बाद किसान राजीव गांधी एजुकेशन सिटी पहुंचे और तैयारियों में जुट गए।