{"_id":"694859959aa1393ea405349e","slug":"without-examination-he-gave-medical-reports-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147073-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: बिना जांच किए देता था मेडिकल रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: बिना जांच किए देता था मेडिकल रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। कुंडली क्षेत्र की सोसायटी में रहने वाले रेजिडेंट की बेटी की मेडिकल रिपोर्ट बिना सैंपल जांच के तैयार होती थी। यह खुलासा पैथोलॉजी लैब संचालक की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।
पता चला कि टीडीआई रोडियो मॉल स्थित लेबेक्स पैथोलॉजी लैब में संचालक डॉ. राजेश रंजन पैसे के लिए झूठी रिपोर्ट बना लेता था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। इसमें रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रयोग किया जा कंप्यूटर व प्रिंटर बरामद किया जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी करीब चार साल से कुंडली में लैब संचालित कर रहा था। उसने लैब में कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से दिल्ली की एक प्रतिष्ठित लैब के लेटरहेड का दुरुपयोग करते हुए नकली रिपोर्ट बनाईं।
इन रिपोर्टों को असली दिखाकर मरीजों को सौंपा जाता था ताकि उन्हें रिपोर्ट की सत्यता पर कोई संदेह न हो। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर मरीजों का इलाज चलता रहा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 हजार से 14 हजार रुपये तक के महंगे टेस्ट होते थे जिससे उसे अधिक मुनाफे के लिए वह लालच करने लगा।
Trending Videos
पता चला कि टीडीआई रोडियो मॉल स्थित लेबेक्स पैथोलॉजी लैब में संचालक डॉ. राजेश रंजन पैसे के लिए झूठी रिपोर्ट बना लेता था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। इसमें रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रयोग किया जा कंप्यूटर व प्रिंटर बरामद किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी करीब चार साल से कुंडली में लैब संचालित कर रहा था। उसने लैब में कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से दिल्ली की एक प्रतिष्ठित लैब के लेटरहेड का दुरुपयोग करते हुए नकली रिपोर्ट बनाईं।
इन रिपोर्टों को असली दिखाकर मरीजों को सौंपा जाता था ताकि उन्हें रिपोर्ट की सत्यता पर कोई संदेह न हो। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर मरीजों का इलाज चलता रहा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 हजार से 14 हजार रुपये तक के महंगे टेस्ट होते थे जिससे उसे अधिक मुनाफे के लिए वह लालच करने लगा।