सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Rakesh Tikait demands to arrest minister Ajay Mishra in Lakhimpur Kheri case

लखीमपुर खीरी मामला: राकेश टिकैत बोले-मंत्री अजय मिश्रा षड्यंत्र के हैं आरोपी, गिरफ्तारी के बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: Trainee Trainee Updated Sun, 10 Oct 2021 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार

राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा आपराधिक छवि के हैं, जिनके खिलाफ 100 किमी तक बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Rakesh Tikait demands to arrest minister Ajay Mishra in Lakhimpur Kheri case
राकेश टिकैत - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना सरकार के ऊपर एक धब्बा है। घटना के षडयंत्र में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी शामिल हैं। उनके बेटे को पुलिस ने दबाव के बाद गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक अजय मिश्रा पर कार्रवाई नहीं की गई। जब तक अजय मिश्रा पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक किसान संघर्ष करेंगे। राकेश टिकैत रविवार को भाकियू जिला प्रधान सुभाष गुर्जर के पिता हुकम सिंह की रस्म क्रिया में शिरकत करने जिले के गांव धौडंग में आए थे। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos



उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा आपराधिक छवि के हैं, जिनके खिलाफ 100 किमी तक बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लखीमपुरी खीरी मामले को लेकर उनका सरकार के साथ एक समझौता हुआ था। उस पर सरकार अभी खरा नहीं उतरी है। हालांकि सरकार ने उनसे सात दिन का समय लिया था और अब पांच दिन बीत गए हैं। बेटे को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पिता अजय मिश्रा को भी गिरफ्तार करना था, क्योंकि वह भी षडयंत्र रचने के आरोपी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें: हादसा नहीं हत्या: पिता से शिकायत करना पड़ा भारी, सिरफिरे बेटे ने छह लोगों को गाड़़ी से कुचला, दो की मौत


उन्होंने मृत किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालने का आह्वान किया है। साथ ही 15 अक्तूबर को सरकार का पुतला दहन करने और 18 अक्टूबर को रेल रोको अभियान के तहत देशभर में रेलगाड़ियां रोकी जाएंगी। वहीं 26 अक्तूबर को लखनऊ में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार के साथ बातचीत की रूपरेखा तैयार होगी। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। इसके लिए देश का किसान हर कुर्बानी देने को तैयार है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed