{"_id":"69542fc753e01390370b6390","slug":"the-police-will-keep-a-close-watch-on-those-causing-disturbances-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149053-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल के बाहर लगे बैरिकेड पर मौजूद पुलिसकर्मी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। नववर्ष के स्वागत को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नये साल के जश्न में किसी भी प्रकार का हुड़दंग, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ या सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिले की सड़कों पर 31 दिसंबर की रात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और जिले की सीमाओं पर भी कड़ी चौकसी बरती जाएगी।
31 दिसंबर की रात को जिले में 16 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे, जहां वाहनों की सघन जांच की जाएगी। इसके साथ ही सड़कों पर 10 से अधिक पीसीआर तैनात रहेंगी, जो लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर रखेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी संभालेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज रफ्तार या खतरनाक ड्राइविंग करने, झगड़ा-फसाद करने या किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
जगाधरी। नव वर्ष को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा चाक-चौकस कर दी गई है। इस दौरान स्टेशन पर हुड़दंग करने वाले सीधा जेल जाएंगे। वहीं, यमुनानगर जगाधरी थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी धर्मबीर सिंह और रेलवे सुरक्षा बल कंपनी कमांडर मोहित त्यागी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। इसके लिए पूरे रेलवे परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर आने वाले सभी वाहनों, लोगों व यात्रियों के साथ उनके सामान की तलाशी ली जा रही है। 31 दिसंबर की शाम को स्टेशन पर बेरिकेडिंग करके जांच की जाएगी। इस दौरान हड़दंगबाजों व मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंपनी कमांडर मोहित त्यागी व थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष का जश्न मनाएं।
नववर्ष के मद्देनजर पुलिस की तरफ से व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं। जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे औरपीसीआर टीम गश्त करेंगी। पुलिस की हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।
Trending Videos
यमुनानगर। नववर्ष के स्वागत को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नये साल के जश्न में किसी भी प्रकार का हुड़दंग, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ या सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिले की सड़कों पर 31 दिसंबर की रात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और जिले की सीमाओं पर भी कड़ी चौकसी बरती जाएगी।
31 दिसंबर की रात को जिले में 16 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे, जहां वाहनों की सघन जांच की जाएगी। इसके साथ ही सड़कों पर 10 से अधिक पीसीआर तैनात रहेंगी, जो लगातार गश्त कर स्थिति पर नजर रखेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी संभालेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज रफ्तार या खतरनाक ड्राइविंग करने, झगड़ा-फसाद करने या किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
जगाधरी। नव वर्ष को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा चाक-चौकस कर दी गई है। इस दौरान स्टेशन पर हुड़दंग करने वाले सीधा जेल जाएंगे। वहीं, यमुनानगर जगाधरी थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी धर्मबीर सिंह और रेलवे सुरक्षा बल कंपनी कमांडर मोहित त्यागी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। इसके लिए पूरे रेलवे परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर आने वाले सभी वाहनों, लोगों व यात्रियों के साथ उनके सामान की तलाशी ली जा रही है। 31 दिसंबर की शाम को स्टेशन पर बेरिकेडिंग करके जांच की जाएगी। इस दौरान हड़दंगबाजों व मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंपनी कमांडर मोहित त्यागी व थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नव वर्ष का जश्न मनाएं।
नववर्ष के मद्देनजर पुलिस की तरफ से व्यापक प्रबंध किए जा चुके हैं। जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे औरपीसीआर टीम गश्त करेंगी। पुलिस की हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।