{"_id":"69542d59050d99119108281d","slug":"following-the-freight-train-accident-in-bihar-the-routes-of-howrah-and-himgiri-mail-trains-have-been-changed-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-149050-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: बिहार में मालगाड़ी हादसे के बाद हावड़ा व हिमगिरी मेल का रूट बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: बिहार में मालगाड़ी हादसे के बाद हावड़ा व हिमगिरी मेल का रूट बदला
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। बिहार में मालगाड़ी बेपटरी होने का असर रेल यातायात पर पड़ा है। रेलवे ने हावड़ा अमृतसर मेल एक दिन के लिए रद्द कर दी है। यह ट्रेन एक-एक दिन अप-डाउन दोनों तरफ रद्द की गई है। इसके चलते मंगलवार को गाड़ी संख्या 13005-06 हावड़ा अमृतसर मेल का संचालन नहीं किया गया। अचानक ट्रेन रद्द होने यात्रियों को काफी निराशा हुई। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले हैं। मालगाड़ी हादसे के बाद रेलवे ने अमृतसर हावड़ा मेल व जम्मूतवी हावड़ा मेल का रूट बदला है। रेलवे ने 12232 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी मेल का रूट किऊल जंक्शन से खाना जंक्शन स्टेशन के बीच बदला है। ऐसे में यह ट्रेन इन स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल सीतारामपुर जंक्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। इन दोनों के बीच हावड़ा मेल का रूट बदला गया है।
इसके अलावा ट्रेनों पर कोहरे की मार पड़ रही है। कोहरे के कारण सभी गाड़ियां देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान सोमवार रात को आने वाली हावड़ा मेल मंगलवार सुबह स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा लेट रही। गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा मेल आठ घंटे 23 मिनट लेट रही है। गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 12903 और 12904 अमृतसर मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल डेढ़ घंटा लेट रही। गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और गाड़ी संख्या 15012 सवा दो घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस दो घंटा 40 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 12587 गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा नौ मिनट, गाड़ी संख्या 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस दो घंटे 25 मिनट, गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट मेल एक घंटा 47 मिनट, गाड़ी संख्या 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट की देरी से चली।
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा और 14661 बाड़मेर जम्मूतवी एक्सप्रेस 48 मिनट, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट, गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 38 मिनट, गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा 38 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस एक घंटा लेट रही।
14682 अंबाला नई दिल्ली इंटरसिटी दो घंटे 50 मिनट और 14681 नई दिल्ली अंबाला सवा दो घंटे, 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस एक घंटा 33 मिनट और 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 55 मिनट, 13152 जम्मूतवी कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस 50 मिनट और 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह 45 मिनट की देरी से लेट चली।
Trending Videos
जगाधरी। बिहार में मालगाड़ी बेपटरी होने का असर रेल यातायात पर पड़ा है। रेलवे ने हावड़ा अमृतसर मेल एक दिन के लिए रद्द कर दी है। यह ट्रेन एक-एक दिन अप-डाउन दोनों तरफ रद्द की गई है। इसके चलते मंगलवार को गाड़ी संख्या 13005-06 हावड़ा अमृतसर मेल का संचालन नहीं किया गया। अचानक ट्रेन रद्द होने यात्रियों को काफी निराशा हुई। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले हैं। मालगाड़ी हादसे के बाद रेलवे ने अमृतसर हावड़ा मेल व जम्मूतवी हावड़ा मेल का रूट बदला है। रेलवे ने 12232 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी मेल का रूट किऊल जंक्शन से खाना जंक्शन स्टेशन के बीच बदला है। ऐसे में यह ट्रेन इन स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल सीतारामपुर जंक्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। इन दोनों के बीच हावड़ा मेल का रूट बदला गया है।
इसके अलावा ट्रेनों पर कोहरे की मार पड़ रही है। कोहरे के कारण सभी गाड़ियां देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान सोमवार रात को आने वाली हावड़ा मेल मंगलवार सुबह स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे से ज्यादा लेट रही। गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा मेल आठ घंटे 23 मिनट लेट रही है। गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 12903 और 12904 अमृतसर मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल डेढ़ घंटा लेट रही। गाड़ी संख्या 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और गाड़ी संख्या 15012 सवा दो घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस दो घंटा 40 मिनट की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 12587 गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा नौ मिनट, गाड़ी संख्या 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस दो घंटे 25 मिनट, गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट मेल एक घंटा 47 मिनट, गाड़ी संख्या 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस एक घंटा 18 मिनट की देरी से चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा और 14661 बाड़मेर जम्मूतवी एक्सप्रेस 48 मिनट, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट, गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 38 मिनट, गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा 38 मिनट, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस एक घंटा लेट रही।
14682 अंबाला नई दिल्ली इंटरसिटी दो घंटे 50 मिनट और 14681 नई दिल्ली अंबाला सवा दो घंटे, 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस एक घंटा 33 मिनट और 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 55 मिनट, 13152 जम्मूतवी कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस 50 मिनट और 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह 45 मिनट की देरी से लेट चली।