{"_id":"69542ebac62de05805070958","slug":"the-leopards-presence-has-caused-panic-among-the-villagers-yamuna-nagar-news-c-246-1-ymn1001-149076-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापनगर। अराईयांवाला और ताजेवाला की कॉलोनियों के समीप मादा तेंदुए के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार देर शाम अराईयांवाला के श्मशान घाट के पास तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ देखी गई, जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
ताजेवाला निवासी विकास और अराईयांवाला निवासी तालिब ने बताया कि वे देर शाम ताजेवाला से अराईयांवाला की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट के पास झाड़ियों के बीच उन्होंने मादा तेंदुए को दो बच्चों के साथ देखा। तेंदुए को देखते ही दोनों घबरा गए और संभावित हमले के डर से वहां से भागकर गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर वन्य प्राणी विभाग भी अलर्ट हो गया है।
जिला वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि अराईयांवाला के श्मशान घाट के पास मादा तेंदुए के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया, ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके। वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि वे देर शाम और सुबह के समय अकेले बाहर न निकलें, बच्चों को बिना निगरानी घर से बाहर न जाने दें और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।
Trending Videos
प्रतापनगर। अराईयांवाला और ताजेवाला की कॉलोनियों के समीप मादा तेंदुए के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार देर शाम अराईयांवाला के श्मशान घाट के पास तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ देखी गई, जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
ताजेवाला निवासी विकास और अराईयांवाला निवासी तालिब ने बताया कि वे देर शाम ताजेवाला से अराईयांवाला की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट के पास झाड़ियों के बीच उन्होंने मादा तेंदुए को दो बच्चों के साथ देखा। तेंदुए को देखते ही दोनों घबरा गए और संभावित हमले के डर से वहां से भागकर गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर वन्य प्राणी विभाग भी अलर्ट हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि अराईयांवाला के श्मशान घाट के पास मादा तेंदुए के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया, ताकि स्थिति का आकलन किया जा सके। वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि वे देर शाम और सुबह के समय अकेले बाहर न निकलें, बच्चों को बिना निगरानी घर से बाहर न जाने दें और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।