{"_id":"69542da53b94890314076c44","slug":"a-home-guard-officer-was-hit-by-a-motorcycle-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149063-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: होमगार्ड को बाइक सवारों ने मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: होमगार्ड को बाइक सवारों ने मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। वाहन चेकिंग के दौरान होमगार्ड जवान को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना खजूरी मोड की है। यहां नाके पर तैनात होमगार्ड जवान को बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे जवान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और चोट पहुंचाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में औरंगाबाद निवासी होमगार्ड रामेश्वर दास ने बताया कि वह पुलिस चौकी हमीदा में तैनात है। सोमवार को वह हेड कांस्टेबल अमित कुमार, सिपाही कर्म सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सरकारी वाहन में खजूरी मोड़ पर नाका बंदी और लाइट व्हीकल चेकिंग ड्यूटी पर मौजूद था। पुलिस टीम शाम चार बजे से आठ बजे तक वाहनों की जांच कर रही थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे रामेश्वर दास जीत मेडिकल के साथ लगते कच्चे रास्ते पर ड्यूटी पर थे।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक तेजी से आए। उन्हें रुकने का इशारा किया, परंतु उन्होंने सीधी टक्कर मार दी। इस पर होमगार्ड जवान नीचे गिर गया। हादसे में उसके घुटनों और दाहिने कंधे पर गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग गए।
Trending Videos
यमुनानगर। वाहन चेकिंग के दौरान होमगार्ड जवान को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना खजूरी मोड की है। यहां नाके पर तैनात होमगार्ड जवान को बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे जवान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और चोट पहुंचाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में औरंगाबाद निवासी होमगार्ड रामेश्वर दास ने बताया कि वह पुलिस चौकी हमीदा में तैनात है। सोमवार को वह हेड कांस्टेबल अमित कुमार, सिपाही कर्म सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सरकारी वाहन में खजूरी मोड़ पर नाका बंदी और लाइट व्हीकल चेकिंग ड्यूटी पर मौजूद था। पुलिस टीम शाम चार बजे से आठ बजे तक वाहनों की जांच कर रही थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे रामेश्वर दास जीत मेडिकल के साथ लगते कच्चे रास्ते पर ड्यूटी पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक तेजी से आए। उन्हें रुकने का इशारा किया, परंतु उन्होंने सीधी टक्कर मार दी। इस पर होमगार्ड जवान नीचे गिर गया। हादसे में उसके घुटनों और दाहिने कंधे पर गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग गए।