{"_id":"697b4adfc2cb1583780198b5","slug":"70-work-of-ghumarwin-bus-stand-exit-road-completed-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153024-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं बस स्टैंड एग्जिट रोड का 70 फीसदी कार्य पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं बस स्टैंड एग्जिट रोड का 70 फीसदी कार्य पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं में चल रहा एग्जिट रोड का निर्माण कार्य। संवाद
विज्ञापन
सड़क किनारे सुरक्षा के लिए लगाए गए क्रैश बैरियर
घुमारवीं शहर में जाम से मिलेगी निजात
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं बस स्टैंड के एग्जिट रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण के साथ-साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यहां क्रैश बैरियर लगाने का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। परियोजना का करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य भी जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।
निर्माण कार्य के तहत खड्ड के पास डंगे का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके ऊपर अब क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं, ताकि सड़क को सुरक्षित बनाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे। अब तक बस स्टैंड में अलग एग्जिट रोड न होने के कारण बसों का आना-जाना एक ही मार्ग से होता था, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। बसों की निकासी के लिए केवल एक ही मार्ग होने के कारण परीक्षा अवधि, स्कूल खुलने-छुटने के समय और कार्यालय समय में शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती थी। लंबा जाम लगने से विद्यार्थियों, कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या के समाधान के लिए एग्जिट रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना को लेकर पहले लोक निर्माण विभाग और परिवहन निगम के बीच निकासी मार्ग को लेकर असमंजस बना हुआ था, क्योंकि लोक निर्माण विभाग डीजल पंप के पास से निकासी चाहता था, जबकि परिवहन निगम सुरक्षा कारणों से इसके पक्ष में नहीं था। लेकिन अब पुराने बड़े गेट के पास से निकासी मार्ग तय होने के बाद कार्य ने गति पकड़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बसों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग सड़कें होने से शहर में लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
कोट
बस स्टैंड निकासी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत सड़क के दोनों छोर मिलने के बाद डंगे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया था और सुरक्षा के लिए जरूरी क्रैश बैरियर का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। उम्मीद है मार्च तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अनुज पराशर, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग घुमारवीं
Trending Videos
घुमारवीं शहर में जाम से मिलेगी निजात
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं बस स्टैंड के एग्जिट रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण के साथ-साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यहां क्रैश बैरियर लगाने का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। परियोजना का करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य भी जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है।
निर्माण कार्य के तहत खड्ड के पास डंगे का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके ऊपर अब क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं, ताकि सड़क को सुरक्षित बनाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे। अब तक बस स्टैंड में अलग एग्जिट रोड न होने के कारण बसों का आना-जाना एक ही मार्ग से होता था, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। बसों की निकासी के लिए केवल एक ही मार्ग होने के कारण परीक्षा अवधि, स्कूल खुलने-छुटने के समय और कार्यालय समय में शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती थी। लंबा जाम लगने से विद्यार्थियों, कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या के समाधान के लिए एग्जिट रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना को लेकर पहले लोक निर्माण विभाग और परिवहन निगम के बीच निकासी मार्ग को लेकर असमंजस बना हुआ था, क्योंकि लोक निर्माण विभाग डीजल पंप के पास से निकासी चाहता था, जबकि परिवहन निगम सुरक्षा कारणों से इसके पक्ष में नहीं था। लेकिन अब पुराने बड़े गेट के पास से निकासी मार्ग तय होने के बाद कार्य ने गति पकड़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बसों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग सड़कें होने से शहर में लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
बस स्टैंड निकासी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत सड़क के दोनों छोर मिलने के बाद डंगे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया था और सुरक्षा के लिए जरूरी क्रैश बैरियर का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। उम्मीद है मार्च तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अनुज पराशर, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग घुमारवीं