{"_id":"692843e3d92a724fe70a92af","slug":"information-given-to-students-about-competitive-examinations-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-149184-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
झंडूता कॉलेज में आयोजित सेमिनार में एमओयू साइन करते प्राचार्य व अकादमी के प्रतिनिधि। संवाद
विज्ञापन
झंडूता कॉलेज में हुआ एक दिवसीय सेमिनार
कॉलेज और अकादमी के बीच साइन हुआ एमओयू
संवाद न्यूज एजेंसी
झंडूता (बिलासपुर)। राजकीय महाविद्यालय झंडूता में कॅरिअर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल की ओर से एक दिवसीय कॅरिअर मार्गदर्शन सेमिनार हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य की योजनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने की।
सेमिनार में एएए ब्राइट अकादमी के सेंट्रल हेड सुमित महाजन और प्रतिनिधि अमित चरखवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एसएससी, बैंकिंग सहित अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों, उच्च शिक्षा के विकल्पों, विषय चयन तथा सरकारी व निजी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि निरंतर अभ्यास, सही दिशा और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की रूपरेखा, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और तैयारी रणनीति को भी सरल भाषा में समझाया। अकादमी की ओर से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी बांटी गई। साथ ही महाविद्यालय और अकादमी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत भविष्य में भी छात्रों को समय-समय पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलता रहेगा। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में सही मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि भविष्य की योजना बनाने में भी सहायक होते हैं। सेमिनार के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कॅरिअर से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने सरल और प्रेरणादायक तरीके से किया। गाइडेंस सेल के संयोजक प्रो. बलबीर ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो. बिहारी, प्रो. सपना, प्रो. रेखा, प्रो. दीपक सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
कॉलेज और अकादमी के बीच साइन हुआ एमओयू
संवाद न्यूज एजेंसी
झंडूता (बिलासपुर)। राजकीय महाविद्यालय झंडूता में कॅरिअर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल की ओर से एक दिवसीय कॅरिअर मार्गदर्शन सेमिनार हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य की योजनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने की।
सेमिनार में एएए ब्राइट अकादमी के सेंट्रल हेड सुमित महाजन और प्रतिनिधि अमित चरखवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एसएससी, बैंकिंग सहित अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों, उच्च शिक्षा के विकल्पों, विषय चयन तथा सरकारी व निजी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि निरंतर अभ्यास, सही दिशा और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की रूपरेखा, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और तैयारी रणनीति को भी सरल भाषा में समझाया। अकादमी की ओर से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी बांटी गई। साथ ही महाविद्यालय और अकादमी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत भविष्य में भी छात्रों को समय-समय पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलता रहेगा। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में सही मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि भविष्य की योजना बनाने में भी सहायक होते हैं। सेमिनार के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कॅरिअर से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने सरल और प्रेरणादायक तरीके से किया। गाइडेंस सेल के संयोजक प्रो. बलबीर ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो. बिहारी, प्रो. सपना, प्रो. रेखा, प्रो. दीपक सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन