{"_id":"692850c8d6e543ba4f0208bb","slug":"bilaspurs-under-14-cricket-team-trials-to-be-held-on-sunday-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149194-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: रविवार को होंगे बिलासपुर की अंडर-14 क्रिकेट टीम के ट्रायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: रविवार को होंगे बिलासपुर की अंडर-14 क्रिकेट टीम के ट्रायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- 25 दिसंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से होने वाले अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर की टीम चयन प्रक्रिया रविवार, 30 नवंबर को होगी। ट्रायल सुबह 10:30 बजे से लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होंगे।
बिलासपुर क्रिकेट संघ के महासचिव विशाल जगोता ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसमें वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2011 के बाद हुआ है। बताया कि चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष मोहिंद्र चंदेल होंगे। चयन समिति में जितेंद्र ठाकुर, विशाल रतवान, विनेंद्र डोगरा, दीपक चौहान, करण रघु, मनोहर ठाकुर, यशपाल राणा और पंकज ठाकुर शामिल हैं। महासचिव ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ ने अभिभावकों और खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से होने वाले अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर की टीम चयन प्रक्रिया रविवार, 30 नवंबर को होगी। ट्रायल सुबह 10:30 बजे से लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होंगे।
बिलासपुर क्रिकेट संघ के महासचिव विशाल जगोता ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसमें वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2011 के बाद हुआ है। बताया कि चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष मोहिंद्र चंदेल होंगे। चयन समिति में जितेंद्र ठाकुर, विशाल रतवान, विनेंद्र डोगरा, दीपक चौहान, करण रघु, मनोहर ठाकुर, यशपाल राणा और पंकज ठाकुर शामिल हैं। महासचिव ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ ने अभिभावकों और खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
विज्ञापन
विज्ञापन