{"_id":"69284111e507c2cb990eed7c","slug":"world-cup-winning-kabaddi-player-sakshi-pays-obeisance-at-naina-devi-temple-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-149192-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: विश्व कप विजेता कबड्डी खिलाड़ी साक्षी ने नयना देवी मंदिर में टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: विश्व कप विजेता कबड्डी खिलाड़ी साक्षी ने नयना देवी मंदिर में टेका माथा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
श्री नयना देवी जी पहुंची कबड्डी खिलाड़ी साक्षी और उनके कोच को सम्मानित करते मंदिर न्यास के सदस्
विज्ञापन
बोली, विश्व कप जीतने के लिए मंदिर में मांगी थी मन्नत
मंदिर न्यास ने खिलाड़ी को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयना देवी जी (बिलासपुर)। कबड्डी विश्व कप में भारत की विजय में अहम योगदान देने वाली खिलाड़ी साक्षी शर्मा वीरवार को श्री नयना देवी जी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
साक्षी भारतीय टीम की मुख्य खिलाड़ियों में शामिल रहीं और पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व कप से पहले साक्षी ने माता के दरबार में मन्नत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यदि भारत खिताब अपने नाम करेगा, तो वह माता के चरणों में फिर हाजिरी लगाएंगी। खिताब जीतने के बाद साक्षी ने अपनी यह मन्नत पूरी करते हुए माता रानी के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। साक्षी ने कहा कि माता रानी की कृपा, परिवार का सहयोग और देशवासियों के आशीर्वाद से ही भारत ढाका में विश्व विजेता बन पाया। उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना गर्व की बात है और भविष्य में भी वह अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाकर देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रखने का प्रयास करती रहेंगी। इस मौके पर उनके साथ उनके कोच संजीव ठाकुर भी मौजूद रहे। मंदिर न्यास की ओर तरफ से उन्हें माता की चुनरी पर प्रसाद भेंट करके उनका स्वागत किया। पुजारी शैलेश और पुजारी लक्की शर्मा ने विधिवत रूप से उनसे पूजा अर्चना करवाई।
Trending Videos
मंदिर न्यास ने खिलाड़ी को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयना देवी जी (बिलासपुर)। कबड्डी विश्व कप में भारत की विजय में अहम योगदान देने वाली खिलाड़ी साक्षी शर्मा वीरवार को श्री नयना देवी जी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
साक्षी भारतीय टीम की मुख्य खिलाड़ियों में शामिल रहीं और पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व कप से पहले साक्षी ने माता के दरबार में मन्नत मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यदि भारत खिताब अपने नाम करेगा, तो वह माता के चरणों में फिर हाजिरी लगाएंगी। खिताब जीतने के बाद साक्षी ने अपनी यह मन्नत पूरी करते हुए माता रानी के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। साक्षी ने कहा कि माता रानी की कृपा, परिवार का सहयोग और देशवासियों के आशीर्वाद से ही भारत ढाका में विश्व विजेता बन पाया। उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना गर्व की बात है और भविष्य में भी वह अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाकर देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रखने का प्रयास करती रहेंगी। इस मौके पर उनके साथ उनके कोच संजीव ठाकुर भी मौजूद रहे। मंदिर न्यास की ओर तरफ से उन्हें माता की चुनरी पर प्रसाद भेंट करके उनका स्वागत किया। पुजारी शैलेश और पुजारी लक्की शर्मा ने विधिवत रूप से उनसे पूजा अर्चना करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन