{"_id":"6974c714e232432bc40dc957","slug":"jam-in-toll-barrier-in-bilaspur-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152808-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: गरामोड़ा टोल बैरियर पर लगा घंटों लंबा जाम, यात्री हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: गरामोड़ा टोल बैरियर पर लगा घंटों लंबा जाम, यात्री हुए परेशान
विज्ञापन
बिलासपुर में फोरलेन पर लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
बर्फबारी का दीदार करने हजारों की संख्या में पर्यटक कर रहे मनाली का रुख
हर दिन कीरतपुर-नेरचौक हाईवे से गुजर रहे पांच हजार वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों मनाली, कुल्लू में जैसे ही सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, वैसे ही देवभूमि में पर्यटकों की आमद में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वीकेंड के चलते शनिवार को प्रदेश के प्रवेश द्वार गरामोड़ा टोल टैक्स बैरियर पर याताया व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गईं। सुबह से ही गाड़ियों का ऐसा जमावड़ा लगा कि पर्यटकों के साथ बसों में सफर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह से ही गरामोड़ा टोल बैरियर पर वाहनों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह जाम इतना लंबा हो गया कि कतारें पंजाब स्थित गरा टोल प्लाजा तक जा पहुंचीं। जाम में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए। सुबह से लेकर 11 बजे तक गाड़ियों के पहिये रेंग-रेंग कर चलते रहे, जिससे सैलानियों को भारी मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मुंबई जैसे राज्यों से आए पर्यटकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल आने के लिए उन्हें हमेशा जाम से जूझना पड़ता है। उम्मीद थी कि फोरलेन बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। पर्यटकों का कहना है कि फोरलेन निर्माण का उन्हें कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। यह स्थिति पहली बार पैदा नहीं हुई है, फिर भी स्थानीय प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, मौके पर तैनात स्थानीय पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जाम खुलवाने और यातायात सुचारु करने में जुटी रही, लेकिन वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि पुलिस के जवान भी बेबस नजर आए। जाम में फंसी बसों में सफर करने वाले दीपक, राजेश, अंकिता, वैभवी, प्रिया, रूपलाल, मधुर मोहन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वीकेंड और पर्यटन सीजन को देखते हुए टोल बैरियर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
हर दिन कीरतपुर-नेरचौक हाईवे से गुजर रहे पांच हजार वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों मनाली, कुल्लू में जैसे ही सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, वैसे ही देवभूमि में पर्यटकों की आमद में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। वीकेंड के चलते शनिवार को प्रदेश के प्रवेश द्वार गरामोड़ा टोल टैक्स बैरियर पर याताया व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गईं। सुबह से ही गाड़ियों का ऐसा जमावड़ा लगा कि पर्यटकों के साथ बसों में सफर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह से ही गरामोड़ा टोल बैरियर पर वाहनों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह जाम इतना लंबा हो गया कि कतारें पंजाब स्थित गरा टोल प्लाजा तक जा पहुंचीं। जाम में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए। सुबह से लेकर 11 बजे तक गाड़ियों के पहिये रेंग-रेंग कर चलते रहे, जिससे सैलानियों को भारी मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मुंबई जैसे राज्यों से आए पर्यटकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल आने के लिए उन्हें हमेशा जाम से जूझना पड़ता है। उम्मीद थी कि फोरलेन बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। पर्यटकों का कहना है कि फोरलेन निर्माण का उन्हें कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। यह स्थिति पहली बार पैदा नहीं हुई है, फिर भी स्थानीय प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, मौके पर तैनात स्थानीय पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जाम खुलवाने और यातायात सुचारु करने में जुटी रही, लेकिन वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि पुलिस के जवान भी बेबस नजर आए। जाम में फंसी बसों में सफर करने वाले दीपक, राजेश, अंकिता, वैभवी, प्रिया, रूपलाल, मधुर मोहन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वीकेंड और पर्यटन सीजन को देखते हुए टोल बैरियर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन