सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Nihari-Barthi via Baddaghat road is in bad condition

Bilaspur News: निहारी–बरठीं वाया बाद्दाघाट सड़क बदहाली की शिकार

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Thu, 29 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
Nihari-Barthi via Baddaghat road is in bad condition
निहारी–बरठीं वाया बद्दाघाट सड़क। संवाद
विज्ञापन
गड्ढों में उलझी जनता की राह, हर सफर बना जोखिम
Trending Videos

लोगों के लिए सुविधा नहीं, बनी परेशानी और खतरे का कारण

संवाद न्यूज एजेंसी

घुमारवीं (बिलासपुर)। उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत निहारी–बरठीं वाया बाद्दाघाट सड़क की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है। यह सड़क अब क्षेत्रवासियों के लिए सुविधा नहीं, बल्कि परेशानी और खतरे का कारण बन चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है, जिससे लोगों का रोजाना सफर मुश्किल और असुरक्षित हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है। चार पहिया वाहन चालकों को भी इस मार्ग पर वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क किसी चुनौती से कम नहीं है। कई स्थानों पर सड़क के बीचों-बीच इतने गहरे गड्ढे बन चुके हैं कि वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में चालक सड़क के कच्चे किनारों से वाहन निकाल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से उनकी वास्तविक गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोग इस मार्ग पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो यह सड़क किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि निहारी से लेकर बद्दाघाट तक सड़क की स्थिति लगभग एक जैसी है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। विभागीय उदासीनता को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। वहीं लोक निर्माण विभाग भराड़ी के सहायक अभियंता रतन सिंह ने बताया कि सड़क के पैचवर्क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य भी शुरू किया गया था। कहा कि मौसम खराब होने के कारण कार्य को अस्थायी रूप से रोका गया है। जैसे ही मौसम खुलता है, पैचवर्क का काम दोबारा शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed