{"_id":"697b64344af68a254508be98","slug":"preparations-for-the-under-19-national-handball-championship-are-in-full-swing-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153023-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: अंडर-19 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता की तैयारियां तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: अंडर-19 राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता की तैयारियां तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं छात्र पाठशाला के मैदान में निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री राजेश धर्माणी और अन्य अधिकारी। स्
विज्ञापन
खेल मैदान के निरीक्षण पर पहुंचे का मंत्री राजेश धर्माणी
1 फरवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता, देश भर से 40 से टीमें लेंगी भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं में होने वाली अंडर-19 (छात्रा) राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। वीरवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री छात्र पाठशाला के मैदान में निरीक्षण पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
घुमारवीं में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की लगभग 40 टीमों की छात्रा खिलाड़ी भाग लेंगी। निरीक्षण के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने खेल मैदान, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि घुमारवीं में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ऐसे में किसी भी स्तर पर व्यवस्थाओं में कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने करने के निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग को खेल मैदान और आसपास के मार्गों की उचित मरम्मत एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के को कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को प्रतियोगिता अवधि के दौरान एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
इस बीच राजेश धर्माणी ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं परिवहन विभाग को खिलाड़ियों और अधिकारियों के आवागमन के लिए पर्याप्त साधनों की व्यवस्था करने और नगर परिषद को समुचित साफ-सफाई बनाए रखने, कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आयोजक समिति, स्थानीय विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की, ताकि इस राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सके।
Trending Videos
1 फरवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता, देश भर से 40 से टीमें लेंगी भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं में होने वाली अंडर-19 (छात्रा) राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। वीरवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री छात्र पाठशाला के मैदान में निरीक्षण पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
घुमारवीं में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की लगभग 40 टीमों की छात्रा खिलाड़ी भाग लेंगी। निरीक्षण के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने खेल मैदान, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि घुमारवीं में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। ऐसे में किसी भी स्तर पर व्यवस्थाओं में कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने करने के निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग को खेल मैदान और आसपास के मार्गों की उचित मरम्मत एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के को कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को प्रतियोगिता अवधि के दौरान एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच राजेश धर्माणी ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं परिवहन विभाग को खिलाड़ियों और अधिकारियों के आवागमन के लिए पर्याप्त साधनों की व्यवस्था करने और नगर परिषद को समुचित साफ-सफाई बनाए रखने, कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आयोजक समिति, स्थानीय विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की, ताकि इस राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जा सके।