{"_id":"67c46b60c6929be4080e4331","slug":"two-accused-including-african-national-arrested-with-298-67gm-hashish-in-bilaspur-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: बिलासपुर में अफ्रीकी नागरिक सहित दो आरोपी 298.67gm चरस के साथ गिरफ्तार, मोहाली में रहते थे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: बिलासपुर में अफ्रीकी नागरिक सहित दो आरोपी 298.67gm चरस के साथ गिरफ्तार, मोहाली में रहते थे दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 02 Mar 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने अफ्रीका महाद्वीप के नागरिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से 298.67 ग्राम चरस बरामद किया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने 298.67 ग्राम चरस के साथ अफ्रीका महाद्वीप के मोजांबिक देश के नागरिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए घुमारवीं पुलिस को सौंप दिया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, विशेष टीम ने रविवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया था। इसी बीच सुंदरनगर की ओर से आ रही पंजाब नंबर की एक कार को रोका गया। कार की तलाशी ली गई तो 298.67 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान रिदम बिष्ट निवासी सेक्टर 66 मोहाली पंजाब और सर्जियो लैम्पायेव नंबुराते जूनियर निवासी मोजांबिक के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोजांबिक नागरिक मोहाली के सेक्टर नंबर 79 स्थित हाउसफीड कॉम्प्लेक्स में किराए के कमरे में रहता है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। आगामी कार्रवाई जारी है।