{"_id":"697259ed5b28f4d3390d8964","slug":"a-private-bus-on-the-samot-dadariada-route-fell-putting-the-lives-of-20-passengers-at-risk-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172716-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: समोट-ददरियाड़ा रूट के लिए निकली निजी बस गिरी, 20 यात्रियों की जान पर बन आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: समोट-ददरियाड़ा रूट के लिए निकली निजी बस गिरी, 20 यात्रियों की जान पर बन आई
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
समोट के पास सड़क से नीचे अनियंत्रित होकर गिरी निजी बस: जागरूक पाठक
विज्ञापन
सिहुंता (चंबा)। भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत समोट कस्बे में वीरवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। सड़क पर बिना चालक के खड़ी 20 यात्रियों से भरी निजी बस अचानक चल पड़ी और कुछ ही पलों में ढलान पर फिसलते हुए खाई में जा गिरी। बस के रेंगते ही अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हालांकि कुछ को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 9 बजे समोट-ददरियाड़ा रूट पर चलने वाली निजी बस समोट कस्बे के टैक्सी स्टैंड के समीप चौक पर खड़ी थी। दूसरी बस से आने वाली सवारियों का इंतजार हो रहा था। इस दौरान बस का चालक अपनी सीट पर मौजूद नहीं था, तभी अचानक बस न्यूट्रल हो गई और ढलान होने के कारण अपने आप सरकने लगी।
जैसे ही बस ने रेंगना शुरू किया ताे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। सवारियां कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बस सड़क पर करीब 30 से 40 मीटर तक सीधे सरकते हुए वहां मौजूद प्राकृतिक जल स्रोत के समीप खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
लोगों ने खाई में उतरकर बस में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, हादसे के कारण घबराए और हल्की चोट महसूस कर रहे कुछ यात्रियों को एहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तकनीकी खराबी या हैंडब्रेक से जुड़ी चूक मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच अभी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतर गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह 9 बजे समोट-ददरियाड़ा रूट पर चलने वाली निजी बस समोट कस्बे के टैक्सी स्टैंड के समीप चौक पर खड़ी थी। दूसरी बस से आने वाली सवारियों का इंतजार हो रहा था। इस दौरान बस का चालक अपनी सीट पर मौजूद नहीं था, तभी अचानक बस न्यूट्रल हो गई और ढलान होने के कारण अपने आप सरकने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही बस ने रेंगना शुरू किया ताे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। सवारियां कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बस सड़क पर करीब 30 से 40 मीटर तक सीधे सरकते हुए वहां मौजूद प्राकृतिक जल स्रोत के समीप खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
लोगों ने खाई में उतरकर बस में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, हादसे के कारण घबराए और हल्की चोट महसूस कर रहे कुछ यात्रियों को एहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तकनीकी खराबी या हैंडब्रेक से जुड़ी चूक मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच अभी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतर गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।