{"_id":"69725a40f285139a64019f0a","slug":"instead-of-tar-potholes-on-the-nh-were-filled-with-brick-waste-chamba-news-c-88-1-ssml1006-172674-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: एनएच पर गड्ढों में तारकोल की जगह भर दिया ईंटों का कचरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: एनएच पर गड्ढों में तारकोल की जगह भर दिया ईंटों का कचरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
चंबा के मुगला में एनएच के गड्ढो पर भरा गया ईंटो का कचरा।
विज्ञापन
चंबा। भरमौर एनएच पर पड़े गड्ढों का स्थायी समाधान करने के बजाय एनएच प्राधिकरण ने ईंटों का कचरा गड्ढों में डालकर खानापूर्ति कर दी। हरदासपुरा और मुगला में इन गड्ढों के कारण वाहन चालक और राहगीर रोजाना परेशानी झेल रहे हैं।
अमर उजाला में इस समस्या पर लाइव रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। इसके फलस्वरूप प्राधिकरण ने गड्ढों को भरने के लिए कहा, लेकिन इस अस्थायी व्यवस्था से लोग नाराज हो गए। वाहनों की लगातार होने वाली आवाजाही से ईंटों का कचरा और मिट्टी निकल जाएगी। इससे गड्ढों की समस्या फिर से पैदा हो जाएगा। ऐसे में लोग यही मांग कर रहे हैं कि यहां पर स्थायी समाधान करने के लिए तारकोल डाली जाए।
वाहन चालक सुरेश कुमार, मनोज कुमार, शेर सिंह, संजय शर्मा, योगराज, अजय कुमार और कमलेश ने बताया कि मुगला और शनि मंदिर हरदासपुरा के पास एनएच की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे पैदल चलने वाले राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे गिरते हैं। इसलिए इन गड्ढों का स्थाई समाधान होना काफी जरूरी है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने बताया कि जल्द ही गड्ढों को तारकोल डालकर ठीक किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला में इस समस्या पर लाइव रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। इसके फलस्वरूप प्राधिकरण ने गड्ढों को भरने के लिए कहा, लेकिन इस अस्थायी व्यवस्था से लोग नाराज हो गए। वाहनों की लगातार होने वाली आवाजाही से ईंटों का कचरा और मिट्टी निकल जाएगी। इससे गड्ढों की समस्या फिर से पैदा हो जाएगा। ऐसे में लोग यही मांग कर रहे हैं कि यहां पर स्थायी समाधान करने के लिए तारकोल डाली जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालक सुरेश कुमार, मनोज कुमार, शेर सिंह, संजय शर्मा, योगराज, अजय कुमार और कमलेश ने बताया कि मुगला और शनि मंदिर हरदासपुरा के पास एनएच की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे पैदल चलने वाले राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे गिरते हैं। इसलिए इन गड्ढों का स्थाई समाधान होना काफी जरूरी है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने बताया कि जल्द ही गड्ढों को तारकोल डालकर ठीक किया जाएगा।