{"_id":"697259947692c64eb301fcbd","slug":"suddenly-a-stone-fell-on-the-bus-causing-screams-and-shouts-chamba-news-c-88-1-ssml1006-172671-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: अचानक बस पर आ गिरा पत्थर, मची चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: अचानक बस पर आ गिरा पत्थर, मची चीख-पुकार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
चंबा में मैहला पुल के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के बाद रूकी निजी बस।संवाद
विज्ञापन
धरवाला (चंबा)। पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर वीरवार सुबह उस समय चीख-पुकार मच गई, जब चंबा से धरवाला की ओर जा रही एक निजी बस पर मैहला के पास अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया। चट्टान गिरते ही बस का अगला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि पत्थर शीशे को तोड़ते हुए बस के अंदर नहीं घुसा और टकराकर सड़क पर जा गिरा, जिससे बस में सवार करीब 30 यात्री बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना पूर्वाह्न 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पहाड़ी मोड़ से गुजर रही थी, उसी दौरान ऊपर से अचानक एक बड़ा पत्थर गिरा, जो सीधे बस के फ्रंट शीशे से जा टकराया। शीशा टूटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ पल के लिए बस में दहशत का माहौल बन गया।
हालांकि बस चालक ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस को नियंत्रित किया और सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया। चालक की तत्परता के चलते बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा पत्थर बस के अंदर गिरने या छत पर लगने की स्थिति में गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद सभी सवारियां डर के कारण तुरंत बस से बाहर निकल आईं। काफी देर तक यात्री घटनास्थल पर खड़े रहे और हादसे की गंभीरता को लेकर चर्चा करते रहे। यात्रियों का कहना था कि यदि पत्थर थोड़ा सा भी अंदर गिर जाता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
कुछ समय बाद यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, इस घटना के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गिरते पत्थरों को लेकर यात्रियों ने चिंता जताई और संबंधित विभाग से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना पूर्वाह्न 11 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पहाड़ी मोड़ से गुजर रही थी, उसी दौरान ऊपर से अचानक एक बड़ा पत्थर गिरा, जो सीधे बस के फ्रंट शीशे से जा टकराया। शीशा टूटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कुछ पल के लिए बस में दहशत का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि बस चालक ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस को नियंत्रित किया और सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया। चालक की तत्परता के चलते बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा पत्थर बस के अंदर गिरने या छत पर लगने की स्थिति में गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद सभी सवारियां डर के कारण तुरंत बस से बाहर निकल आईं। काफी देर तक यात्री घटनास्थल पर खड़े रहे और हादसे की गंभीरता को लेकर चर्चा करते रहे। यात्रियों का कहना था कि यदि पत्थर थोड़ा सा भी अंदर गिर जाता तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
कुछ समय बाद यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं, इस घटना के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गिरते पत्थरों को लेकर यात्रियों ने चिंता जताई और संबंधित विभाग से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।