{"_id":"6972575ba782e0a7aa07ee6c","slug":"without-rain-the-hopes-of-gardeners-are-drying-up-chamba-news-c-88-1-cmb1002-172668-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बिना बारिश सूख रहीं बागवानों की उम्मीदें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बिना बारिश सूख रहीं बागवानों की उम्मीदें
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
बारिश न होने के कारण बगीचों में सूखे जैसे हालात: जागरूक पाठक
विज्ञापन
चंबा। जिले में चार माह से बारिश न होने के कारण बागवानी संकट में है। बागवानों ने नर्सरी से सेब, खुमानी, अखरोट, पलम, आडू, किवी, नींबू, गलगल और जापानी फल के पौधे खरीदे हैं, लेकिन बगीचों में नमी न होने के कारण उन्हें लगाने में असमर्थ हैं। मेहनत से बगीचे तैयार करने और महंगे पौधे खरीदने के बाद अब सूखे के कारण उनकी चिंता बढ़ गई है। कई बागवान मंदिरों में जाकर बारिश के लिए प्रार्थना करने लगे हैं। उधर, उद्यान विभाग भी पौधों की डिमांड नहीं भेज पा रहा है।
पौधे खरीदे हैं, लेकिन बारिश न होने से उनकी बढ़ती कीमत और मेहनत बेकार हो रही है। मंदिर जाकर प्रार्थना करना ही हमारी आखिरी उम्मीद बची है। अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा। - विनोद शर्मा, बागवान
अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो सारे पौधारोपण के सपने अधूरे रह जाएंगे। नुकसान का बोझ हम अकेले नहीं उठा पाएंगे। सालों की मेहनत बर्बाद होती दिख रही है। - टेक चंद, बागवान
हजारों रुपये खर्च करके पौधे खरीदे थे। अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो सारे पौधे खराब हो जाएंगे। हमारी सालभर की मेहनत सूखे की भेंट चढ़ रही है। परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।- संजीव कुमार, बागवान
पानी नहीं है, सिंचाई कैसे करें। पिछले कई सालों से ऐसा सूखा नहीं देखा। अगर इस हफ्ते बारिश नहीं हुई तो नए पौधे नहीं लगा पाएंगे। इसके नुकसान की भरपाई करना हमारे बस की बात नहीं है। - सुरेश कुमार, बागवान
उद्यान विभाग की सलाह
उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह ने किसानों को सलाह दी है कि बागवान गड्ढे करके रखें और जहां सिंचाई की व्यवस्था है, वहां बागवान पौधे लगा सकते हैं। बारिश न होने के कारण बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है।
Trending Videos
पौधे खरीदे हैं, लेकिन बारिश न होने से उनकी बढ़ती कीमत और मेहनत बेकार हो रही है। मंदिर जाकर प्रार्थना करना ही हमारी आखिरी उम्मीद बची है। अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा। - विनोद शर्मा, बागवान
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो सारे पौधारोपण के सपने अधूरे रह जाएंगे। नुकसान का बोझ हम अकेले नहीं उठा पाएंगे। सालों की मेहनत बर्बाद होती दिख रही है। - टेक चंद, बागवान
हजारों रुपये खर्च करके पौधे खरीदे थे। अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो सारे पौधे खराब हो जाएंगे। हमारी सालभर की मेहनत सूखे की भेंट चढ़ रही है। परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।- संजीव कुमार, बागवान
पानी नहीं है, सिंचाई कैसे करें। पिछले कई सालों से ऐसा सूखा नहीं देखा। अगर इस हफ्ते बारिश नहीं हुई तो नए पौधे नहीं लगा पाएंगे। इसके नुकसान की भरपाई करना हमारे बस की बात नहीं है। - सुरेश कुमार, बागवान
उद्यान विभाग की सलाह
उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रमोद शाह ने किसानों को सलाह दी है कि बागवान गड्ढे करके रखें और जहां सिंचाई की व्यवस्था है, वहां बागवान पौधे लगा सकते हैं। बारिश न होने के कारण बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है।