{"_id":"69725ac82f67a6cfb406a14c","slug":"passengers-are-stranded-under-the-open-sky-on-the-highway-the-wait-for-a-rain-shelter-is-never-ending-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172688-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: हाईवे पर खुले आसमान तले यात्री, खत्म नहीं हो रहा वर्षाशालिका मिलने का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: हाईवे पर खुले आसमान तले यात्री, खत्म नहीं हो रहा वर्षाशालिका मिलने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
चंबा के नये मेडिकल कॉलेज सरोल के पास वर्षाशालिका के अभाव से खुले आसमान तले बस का इंतजार करत
विज्ञापन
चंबा। दिन : वीरवार, स्थान : भरमौर-पठानकोट हाईवे-चंबा, समय : 9 से पूर्वाह्न 11 बजे। चंबा के सुल्तानपुर, परेल, सरोल, बालू, उदयपुर और सरु को जाने वाले यात्री बसों का हाईवे के किनारे खुले आसमान तले इंतजार कर रहे हैं। हाईवे प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग घोषणा के कई साल बाद यहां वर्षाशालिकाओं का निर्माण नहीं करवा पाया।
संवाद न्यूज एजेंसी की टीम सुबह 9 बजे हाईवे पर सुल्तानपुर में स्थिति जानने निकली तो वर्षाशालिका न होने से यात्रियों की परेशानी सामने आई। इसके बाद टीम शहर से पांच किलोमीटर दूरी पर हाईवे पर स्थित बालू नए पुल के समीप सुबह 9:30 बजे पहुंची, यहां पर डाइट सरु के विद्यार्थी, बीएड, आईटीआई प्रशिक्षु, महिलाएं और अन्य लोग बसों का इंतजार करते नजर आए।
इसके बाद टीम सुबह 10 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर नए बालू के समीप पहुंची तो पुल के साथ खुले आसमान तले ही लोग बसों का इंतजार करते दिखे। इस दौरान यात्री निशा देवी, आरती देवी, कौशल्या देवी और बीना देवी ने कहा कि बारिश और तेज धूप के दिनों में यहां पर बसों का इंतजार करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।बावजूद इसके किसी को भी इससे कोई लेना-देना नहीं हैं।
सुबह 10:45 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर सरोल स्थित मेडिकल कॉलेज को जाने वाले रास्ते पर भी लोग बसों का इंतजार सड़क के किनारे खड़े होकर करते नजर आएं। अब वर्षाशालिका न होने को मजबूरी कहें या विभागीय लापरवाही, जिसका खामियाजा सवारियों को उठाना पड़ रहा है।
सरोल से कुछ ही दूरी पर सरोल से वाया परेल होकर हाईवे को जाने वाले लिंक मार्ग पर भी सड़क के किनारे सवारियां बस का इंतजार करती नजर आईं। पूर्वाह्न 11 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर कियाणी को होकर जाने वाले संपर्क मार्ग के समीप भी वर्षाशालिका न होना ग्रामीणों को खलता नजर आया। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि बालू नए पुल के समीप, सरोल और अन्य जगहों पर वर्षाशालिकाएं बनाने को लेकर हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
हाईवे पर वर्षाशालिका निर्मित करने को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्द यह समस्या हल होगी। मीत शर्मा, अधिशासी अभियंता, हाईवे प्राधिकरण, मंडल चंबा
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी की टीम सुबह 9 बजे हाईवे पर सुल्तानपुर में स्थिति जानने निकली तो वर्षाशालिका न होने से यात्रियों की परेशानी सामने आई। इसके बाद टीम शहर से पांच किलोमीटर दूरी पर हाईवे पर स्थित बालू नए पुल के समीप सुबह 9:30 बजे पहुंची, यहां पर डाइट सरु के विद्यार्थी, बीएड, आईटीआई प्रशिक्षु, महिलाएं और अन्य लोग बसों का इंतजार करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद टीम सुबह 10 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर नए बालू के समीप पहुंची तो पुल के साथ खुले आसमान तले ही लोग बसों का इंतजार करते दिखे। इस दौरान यात्री निशा देवी, आरती देवी, कौशल्या देवी और बीना देवी ने कहा कि बारिश और तेज धूप के दिनों में यहां पर बसों का इंतजार करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।बावजूद इसके किसी को भी इससे कोई लेना-देना नहीं हैं।
सुबह 10:45 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर सरोल स्थित मेडिकल कॉलेज को जाने वाले रास्ते पर भी लोग बसों का इंतजार सड़क के किनारे खड़े होकर करते नजर आएं। अब वर्षाशालिका न होने को मजबूरी कहें या विभागीय लापरवाही, जिसका खामियाजा सवारियों को उठाना पड़ रहा है।
सरोल से कुछ ही दूरी पर सरोल से वाया परेल होकर हाईवे को जाने वाले लिंक मार्ग पर भी सड़क के किनारे सवारियां बस का इंतजार करती नजर आईं। पूर्वाह्न 11 बजे चंबा-तीसा मार्ग पर कियाणी को होकर जाने वाले संपर्क मार्ग के समीप भी वर्षाशालिका न होना ग्रामीणों को खलता नजर आया। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि बालू नए पुल के समीप, सरोल और अन्य जगहों पर वर्षाशालिकाएं बनाने को लेकर हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
हाईवे पर वर्षाशालिका निर्मित करने को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्द यह समस्या हल होगी। मीत शर्मा, अधिशासी अभियंता, हाईवे प्राधिकरण, मंडल चंबा