{"_id":"697a459ca5af86b6610b9347","slug":"chamba-tisa-road-restored-for-small-vehicles-after-eight-hours-chamba-news-c-88-1-ssml1006-173161-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: चंबा-तीसा मार्ग आठ घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: चंबा-तीसा मार्ग आठ घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चुराह (चंबा)। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग चांजू नाला के समीप चट्टानें गिरने आठ घंटे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। मंगलवार रात से बंद मार्ग बुधवार दोपहर बाद सिर्फ छोटी गाड़ियों के लिए बहाल किया जा सका। चट्टानों की चपेट में आने से 50 मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। अब बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी जुटी।
वहीं, बुधवार सुबह जरूरी वस्तुओं की सप्लाई चंबा से तीसा समय पर नहीं पहुंच पाई। वहीं, भारी बर्फबारी के कारण चुराह के चांजू, देहरा, चरड़ा, भराड़ा, गड़फरी, बैरागढ़, टेपा और देवीकोठी के लिंक मार्ग अभी तक यातायात के लिए बंद पड़े हैं, जिन्हें बहाल करवाने के लिए स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव अत्री ने बताया कि चांजू और शरेला के समीप भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ, जिसे छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
Trending Videos
वहीं, बुधवार सुबह जरूरी वस्तुओं की सप्लाई चंबा से तीसा समय पर नहीं पहुंच पाई। वहीं, भारी बर्फबारी के कारण चुराह के चांजू, देहरा, चरड़ा, भराड़ा, गड़फरी, बैरागढ़, टेपा और देवीकोठी के लिंक मार्ग अभी तक यातायात के लिए बंद पड़े हैं, जिन्हें बहाल करवाने के लिए स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजीव अत्री ने बताया कि चांजू और शरेला के समीप भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ, जिसे छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन