{"_id":"697a445e192e1bfeb50acb49","slug":"pension-to-retired-employees-with-short-service-period-chamba-news-c-88-1-cmb1002-173107-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिले पेंशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिले पेंशन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चुवाड़ी (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 10 वर्ष से कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक पेंशन या मानदेय का प्रावधान करने की मांग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से की है। इसको लेकर महासंघ की ओर से मुख्य सचिव और वित्तीय सचिव को 22 जनवरी को मांगपत्र भी भेजा गया है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विपन महाजन ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2,000 से 3,000 ऐसे कर्मचारी और अधिकारी हैं, जिन्होंने केवल तीन, पांच और नौ वर्ष तक सेवाएं दी हैं। ये लोग पेंशन की तकनीकी शर्तों के कारण वित्तीय सहायता से वंचित हैं। बुढ़ापे में उनके पास आजीविका का कोई ठोस साधन नहीं है। कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया जाए।
आगामी बजट में इस वर्ग के लिए विशेष वित्तीय प्रावधान शामिल किया जाए। जीवन जीने के अधिकार के तहत इन परिवारों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि यह वर्ग छोटा है और इन पर होने वाला खर्च सरकारी खजाने पर कोई भारी बोझ नहीं डालेगा, लेकिन इससे इन परिवारों को राहत मिलेगी। महासंघ का पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आगामी बजट में इस मामले में ऐतिहासिक घोषणा करेंगे।
Trending Videos
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विपन महाजन ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2,000 से 3,000 ऐसे कर्मचारी और अधिकारी हैं, जिन्होंने केवल तीन, पांच और नौ वर्ष तक सेवाएं दी हैं। ये लोग पेंशन की तकनीकी शर्तों के कारण वित्तीय सहायता से वंचित हैं। बुढ़ापे में उनके पास आजीविका का कोई ठोस साधन नहीं है। कम सेवाकाल वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी बजट में इस वर्ग के लिए विशेष वित्तीय प्रावधान शामिल किया जाए। जीवन जीने के अधिकार के तहत इन परिवारों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि यह वर्ग छोटा है और इन पर होने वाला खर्च सरकारी खजाने पर कोई भारी बोझ नहीं डालेगा, लेकिन इससे इन परिवारों को राहत मिलेगी। महासंघ का पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आगामी बजट में इस मामले में ऐतिहासिक घोषणा करेंगे।