{"_id":"697a44e466e77e87170889b3","slug":"the-government-bus-has-not-run-on-the-ghum-janjala-route-for-a-week-chamba-news-c-88-1-ssml1007-173114-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: घूम-जंजला रूट पर एक हफ्ते से नहीं दौड़ी सरकारी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: घूम-जंजला रूट पर एक हफ्ते से नहीं दौड़ी सरकारी बस
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। घूम-जंजला रूट पर एक सप्ताह से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस न चलने से क्षेत्रवासियों में रोष है। इस कारण स्कूली विद्यार्थियों, नौकरी पेशा और दिहाड़ीदार लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हालांकि क्षेत्र के कई लोग अपने वाहनों समेत टैक्सियों में जैसे-तैसे कर मुख्यालय पहुंच रहे हैं।
स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार, संजय कुमार, लक्की कुमार, विक्की कुमार, राज कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार और अंजली देवी ने बताया कि इस रूट पर निगम की एकमात्र ही बस चलती थी, वह भी अब बंद हो गई है। उन्होंने प्रशासन और निगम प्रबंधन से मांग की है कि इस रूट पर जल्द बस सेवा को बहाल की जाए। एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि बर्फबारी और फिसलन के चलते रूट पर बस सेवा को बंद किया गया है। मौसम खुलने के बाद बस सेवा को फिर से आरंभ करवा दिया जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार, संजय कुमार, लक्की कुमार, विक्की कुमार, राज कुमार, दिनेश कुमार, पवन कुमार और अंजली देवी ने बताया कि इस रूट पर निगम की एकमात्र ही बस चलती थी, वह भी अब बंद हो गई है। उन्होंने प्रशासन और निगम प्रबंधन से मांग की है कि इस रूट पर जल्द बस सेवा को बहाल की जाए। एचआरटीसी के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया कि बर्फबारी और फिसलन के चलते रूट पर बस सेवा को बंद किया गया है। मौसम खुलने के बाद बस सेवा को फिर से आरंभ करवा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन