{"_id":"697a44bb62265e6b5600063b","slug":"the-old-building-is-a-hindrance-to-the-construction-of-a-new-parking-complex-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173100-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: नए पार्किग कांप्लेक्स की राह में पुराना भवन बना रोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: नए पार्किग कांप्लेक्स की राह में पुराना भवन बना रोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। पुराने बस स्टैंड सपड़ी के भवन को गिराने की प्रक्रिया एक साल अधिक समय से लटकने के कारण 200 वाहनों के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स का निर्माण आरंभ नहीं हो पा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि पार्किग कांप्लेक्स के लिए नवंबर 2024 में प्रथम चरण में पांच करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर हो चुकी है, लेकिन पुराने भवन को गिराने की टेंडर प्रक्रिया फाइलों से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
यहां मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स बनने से शहर में वाहनों को पार्क करने का स्थान मिलना था और ट्रैफिक व्यवस्था भी सही होनी थी। वर्तमान में चंबा शहर में पार्किंग स्थलों की संख्या काफी समिति है। पुराने बस अड्डे में करीब 50, राजीव गांधी कांप्लेक्स के धरातल में 70 और मेडिकल कॉलेज भवन चंबा के पास पक्काटाला मोहल्ला में 100 के करीब वाहन पार्क होते हैं। इसके अलावा चौगान नंबर चार में पार्किंग की सहूलियत प्रदान की गई है।
बावजूद इसके जिला मुख्यालय में रोजाना 1200 से 1500 तक वाहन पहुंचते हैं, जिस कारण ये पार्किंग स्थल नाकाफी हैं। वाहन चालकाें को मजबूरन सड़क के किनारे और मोहल्लों में ही वाहनों को पार्क करना पड़ता है। इस समस्या को सदर विधायक नीरज नैयर के ध्यान में लाया गया। पिछले साल मई में मुख्यमंत्री चंबा पहुंचे तो सपड़ी स्थित पुराने बस स्टैंड में मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स के लिए 13 करोड़ रुपये मंजूर हुए।
इसके बाद उप मंडलाधिकारी चंबा की अगुवाई में एचआरटीसी, राजस्व, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पुराने बस अड्डे के पास खाली जमीन की निशानदेही की। अब बावजूद इसके पुराने भवन का डिस्मेंटल न होना चिंता का सबब बन गया है।
पुराने भवन को डिस्मेंटल करवाने को लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया हो जाएगी। इसके बाद मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा। मुकेश रेसपवाल, उपायुक्त, चंबा
Trending Videos
यहां मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स बनने से शहर में वाहनों को पार्क करने का स्थान मिलना था और ट्रैफिक व्यवस्था भी सही होनी थी। वर्तमान में चंबा शहर में पार्किंग स्थलों की संख्या काफी समिति है। पुराने बस अड्डे में करीब 50, राजीव गांधी कांप्लेक्स के धरातल में 70 और मेडिकल कॉलेज भवन चंबा के पास पक्काटाला मोहल्ला में 100 के करीब वाहन पार्क होते हैं। इसके अलावा चौगान नंबर चार में पार्किंग की सहूलियत प्रदान की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावजूद इसके जिला मुख्यालय में रोजाना 1200 से 1500 तक वाहन पहुंचते हैं, जिस कारण ये पार्किंग स्थल नाकाफी हैं। वाहन चालकाें को मजबूरन सड़क के किनारे और मोहल्लों में ही वाहनों को पार्क करना पड़ता है। इस समस्या को सदर विधायक नीरज नैयर के ध्यान में लाया गया। पिछले साल मई में मुख्यमंत्री चंबा पहुंचे तो सपड़ी स्थित पुराने बस स्टैंड में मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स के लिए 13 करोड़ रुपये मंजूर हुए।
इसके बाद उप मंडलाधिकारी चंबा की अगुवाई में एचआरटीसी, राजस्व, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पुराने बस अड्डे के पास खाली जमीन की निशानदेही की। अब बावजूद इसके पुराने भवन का डिस्मेंटल न होना चिंता का सबब बन गया है।
पुराने भवन को डिस्मेंटल करवाने को लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया हो जाएगी। इसके बाद मल्टी स्टोरी पार्किंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा। मुकेश रेसपवाल, उपायुक्त, चंबा