{"_id":"6947e36921653a2cc2004c3d","slug":"carnival-will-boost-tourism-increase-employment-malli-kangra-news-c-95-1-ssml1021-211854-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्निवल से पर्यटन को मिलेगी रफ्तार, रोजगार बढ़ेगा : मल्ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्निवल से पर्यटन को मिलेगी रफ्तार, रोजगार बढ़ेगा : मल्ली
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:38 AM IST
विज्ञापन
पुनीत मल्ली।
विज्ञापन
धर्मशाला। कांग्रेस नेता एवं राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक पुनीत मल्ली ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार पर्यटन को केवल आयोजनों तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि इसे रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है। जिला मुख्यालय में 24 से 31 दिसंबर तक होने वाला कांगड़ा वैली कार्निवल धर्मशाला सहित पूरे जिले के पर्यटन क्षेत्र और स्थानीय बाजारों के लिए संजीवनी साबित होगा।
मल्ली ने कहा कि कार्निवल के दौरान होटल व्यवसाय, टैक्सी सेवाएं, ढाबे-रेस्तरां, हस्तशिल्प विक्रेता, लोक कलाकार और छोटे कारोबारी सीधे लाभान्वित होंगे। देश-विदेश से आने वाले सैलानी हिमाचल की लोक संस्कृति, पारंपरिक खानपान और रीति-रिवाजों को करीब से जानेंगे, जिससे कांगड़ा की पहचान मजबूत होगी। सरकार का लक्ष्य पर्यटन को सालभर चलने वाली आर्थिक गतिविधि बनाना है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मल्ली ने कहा कि जब सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है, तब विपक्ष आलोचना और बयानबाजी तक सीमित है। उन्होंने चंबा के दुर्गम क्षेत्र के मटवाड़ गांव में बेसहारा बच्चों के मामले में सुक्खू सरकार की संवेदनशीलता का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बच्चों से वीडियो कॉल पर संवाद कर उनकी पढ़ाई, देखभाल और भविष्य की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने का भरोसा दिलाया।
Trending Videos
मल्ली ने कहा कि कार्निवल के दौरान होटल व्यवसाय, टैक्सी सेवाएं, ढाबे-रेस्तरां, हस्तशिल्प विक्रेता, लोक कलाकार और छोटे कारोबारी सीधे लाभान्वित होंगे। देश-विदेश से आने वाले सैलानी हिमाचल की लोक संस्कृति, पारंपरिक खानपान और रीति-रिवाजों को करीब से जानेंगे, जिससे कांगड़ा की पहचान मजबूत होगी। सरकार का लक्ष्य पर्यटन को सालभर चलने वाली आर्थिक गतिविधि बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मल्ली ने कहा कि जब सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है, तब विपक्ष आलोचना और बयानबाजी तक सीमित है। उन्होंने चंबा के दुर्गम क्षेत्र के मटवाड़ गांव में बेसहारा बच्चों के मामले में सुक्खू सरकार की संवेदनशीलता का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बच्चों से वीडियो कॉल पर संवाद कर उनकी पढ़ाई, देखभाल और भविष्य की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने का भरोसा दिलाया।