{"_id":"6947e41301d3af4ae7094021","slug":"hrtc-bus-tickets-can-now-be-booked-from-lok-mitra-centres-as-well-kangra-news-c-95-1-kng1002-211879-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: एचआरटीसी की बस टिकट अब लोक मित्र केंद्रों से भी होगी बुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: एचआरटीसी की बस टिकट अब लोक मित्र केंद्रों से भी होगी बुक
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों की टिकट बुकिंग के लिए लोगों को बस अड्डों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जल्द ही प्रदेश के सभी लोक मित्र केंद्र में एचआरटीसी की बस टिकट बुक हो सकेंगी। यह निर्णय तीन दिन पहले शिमला में हुई एचआरटीसी की बीओडी बैठक में लिया गया।
इस फैसले से लोग अपने घर के नजदीक लोक मित्र केंद्र जाकर कहीं भी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीट बुकिंग पर एचआरटीसी की ओर से लोक मित्र संचालकों को प्रति सीट कमीशन दिया जाएगा, जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ मिलेगा।
हालांकि कई लोग मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में यात्री सीट बुकिंग के लिए बस अड्डों के चक्कर काटते हैं, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है। इसी समस्या को देखते हुए निगम प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा और बस अड्डा जाने की आवश्यकता समाप्त होगी।
Trending Videos
इस फैसले से लोग अपने घर के नजदीक लोक मित्र केंद्र जाकर कहीं भी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीट बुकिंग पर एचआरटीसी की ओर से लोक मित्र संचालकों को प्रति सीट कमीशन दिया जाएगा, जिससे उन्हें भी आर्थिक लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कई लोग मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में यात्री सीट बुकिंग के लिए बस अड्डों के चक्कर काटते हैं, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है। इसी समस्या को देखते हुए निगम प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। उधर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा और बस अड्डा जाने की आवश्यकता समाप्त होगी।