{"_id":"6978cf65734c6bb27b01ad00","slug":"eight-bags-of-government-cement-turned-into-stones-found-in-badhal-khad-kangra-news-c-95-1-kng1024-217824-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: बढल खड्ड में मिलीं पत्थर बनीं सरकारी सीमेंट की आठ बोरियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: बढल खड्ड में मिलीं पत्थर बनीं सरकारी सीमेंट की आठ बोरियां
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। उपमंडल देहरा के अंतर्गत बढल खड्ड में सरकारी सीमेंट की आठ बोरियां बरामद हुई हैं। लावारिस हालत में सरकारी सीमेंट मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पानी और नमी के कारण यह सारा सीमेंट अब पूरी तरह पत्थर बन चुका है। इससे सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
खड्ड के किनारे इस तरह सीमेंट मिलने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। आशंका जताई जा रही है कि यह सरकारी विकास कार्यों के लिए आवंटित सीमेंट था, जिसे समय पर इस्तेमाल करने के बजाय साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से खड्ड में फेंक दिया गया। बोरियों की हालत देखकर प्रतीत होता है कि इन्हें काफी समय पहले यहां फेंका गया था।
यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर यह सीमेंट किस विभाग या ठेकेदार का था और इसे इस्तेमाल करने के बजाय बर्बाद क्यों होने दिया गया। स्थानीय लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि सरकारी धन की इस बर्बादी के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
खड्ड के किनारे इस तरह सीमेंट मिलने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। आशंका जताई जा रही है कि यह सरकारी विकास कार्यों के लिए आवंटित सीमेंट था, जिसे समय पर इस्तेमाल करने के बजाय साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से खड्ड में फेंक दिया गया। बोरियों की हालत देखकर प्रतीत होता है कि इन्हें काफी समय पहले यहां फेंका गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर यह सीमेंट किस विभाग या ठेकेदार का था और इसे इस्तेमाल करने के बजाय बर्बाद क्यों होने दिया गया। स्थानीय लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि सरकारी धन की इस बर्बादी के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके।