{"_id":"697b7027b5b07a98e80c2cb4","slug":"in-the-city-today-kangra-news-c-95-1-kng1004-218115-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकार्पण: - कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार पूर्वाह्न 11 बजे नगरोटा सूरियां की पंचायत सुगनाड़ा में राजकीय माध्यमिक स्कूल के नवनिर्मित भवन और पंचायत कार्यालय के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। वह लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
शिविर: - स्वास्थ्य खंड फतेहपुर के बरोट बनाल में सुबह 10 बजे टीबी जांच शिविर शुरू होगा। इसमें पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी।
समापन : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में उत्तर क्षेत्रीय रूपक (नाटक) महोत्सव का समापन दोपहर दो बजे होगा।
प्रतियोगिता : कांगड़ा में नगर परिषद मैदान में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन सुबह नौ बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।
कथा : स्वस्थानी माता व्रत कथा महोत्सव में भागवताचार्य अतुल कृष्ण महाराज स्वस्थानी माता मंदिर रक्कड़ में सुबह 10 बजे से लोगों को कथा सुनाएंगे।
चुनाव:
ज्वालामुखी के तहत दी सिल्ह कृषि सेवा सहकारी सभा लिमिटेड जिला कांगड़ा की प्रबंधक समिति का चुनाव 30 जनवरी को करवाया जाएगा। सभा के सचिव अमित कामिनी ठाकुर ने यह जानकारी दी है।
काम की बात:
- लोक निर्माण विभाग हरिपुर उपमंडल के अंतर्गत दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट का कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग पर 12 फरवरी तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बंद रहेगी। इस दौरान वाहन चालक एनएच 303 शिमला- मटौर, एनएच 503 देहरा-बनखंडी और बनखंडी से पाईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
ओपीडी: - नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डाॅ. अल्पना (एसएमओ), डाॅ. सचिता (ईएनटी), डाॅ. शैलजा (एमओ), डाॅ. अमरीक (एमओ), डाॅ. मीनाक्षी (गायनी), डाॅ. नरेंद्र (ऑर्थो), डाॅ. अरुण (बाल रोग), डाॅ. भारती (दंत विभाग), डाॅ. संतोष (दंत विभाग) और डाॅ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।
Trending Videos
शिविर: - स्वास्थ्य खंड फतेहपुर के बरोट बनाल में सुबह 10 बजे टीबी जांच शिविर शुरू होगा। इसमें पोर्टेबल एक्सरे मशीन से लोगों की जांच की जाएगी।
समापन : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में उत्तर क्षेत्रीय रूपक (नाटक) महोत्सव का समापन दोपहर दो बजे होगा।
प्रतियोगिता : कांगड़ा में नगर परिषद मैदान में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन सुबह नौ बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।
कथा : स्वस्थानी माता व्रत कथा महोत्सव में भागवताचार्य अतुल कृष्ण महाराज स्वस्थानी माता मंदिर रक्कड़ में सुबह 10 बजे से लोगों को कथा सुनाएंगे।
चुनाव:
ज्वालामुखी के तहत दी सिल्ह कृषि सेवा सहकारी सभा लिमिटेड जिला कांगड़ा की प्रबंधक समिति का चुनाव 30 जनवरी को करवाया जाएगा। सभा के सचिव अमित कामिनी ठाकुर ने यह जानकारी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काम की बात:
- लोक निर्माण विभाग हरिपुर उपमंडल के अंतर्गत दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट का कार्य किए जाने के कारण इस मार्ग पर 12 फरवरी तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बंद रहेगी। इस दौरान वाहन चालक एनएच 303 शिमला- मटौर, एनएच 503 देहरा-बनखंडी और बनखंडी से पाईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
ओपीडी: - नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डाॅ. अल्पना (एसएमओ), डाॅ. सचिता (ईएनटी), डाॅ. शैलजा (एमओ), डाॅ. अमरीक (एमओ), डाॅ. मीनाक्षी (गायनी), डाॅ. नरेंद्र (ऑर्थो), डाॅ. अरुण (बाल रोग), डाॅ. भारती (दंत विभाग), डाॅ. संतोष (दंत विभाग) और डाॅ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।