{"_id":"697a2046a2e57e584503246f","slug":"in-the-city-today-kangra-news-c-95-1-kng1005-217929-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर बलाहर में उत्तर क्षेत्रीय रूपक (नाटक) महोत्सव का उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। महोत्सव में 11 टीमों के लगभग 150 विद्यार्थी भाग लेने पहुंचेंगे।
प्रतियोगिता : कांगड़ा में नगर परिषद मैदान में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह नौ बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।
शिविर : स्वास्थ्य खंड भवारना के तहत में नौरा कॉलेज में सुबह 10 बजे से टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक : क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में पूर्वाह्न 11 बजे से रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
कथा : स्वस्थानी माता व्रत कथा महोत्सव के तीसरे दिवस में भागवताचार्य अतुल कृष्ण महाराज स्वस्थानी माता मंदिर रक्कड़ में सुबह 10 बजे से लोगों को कथा सुनाएंगे।
काम की बात ...
अस्पताल डयूटी कांगड़ा : नागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार को डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. अरुण (बाल रोग), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. शैलजा (एमओ), डॉ. नरेंद्र (ऑर्थो), डॉ. नेहा (नेत्र रोग), डॉ. भारती (दंत विभाग), डॉ. संतोष (दंत विभाग) और डॉ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।
फायरिंग अभ्यास : भारतीय सेना की ओर से टांडा फायरिंग रेंज में दोपहर दो से शाम छह बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान कोहाला, कच्छयारी, खोली और घुरकंडी के लोगों से फायरिंग रेंज के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क बंद : लोक निर्माण विभाग हरिपुर उपमंडल के अंतर्गत सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट का कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग ने एनएच 303 शिमला-मटौर, एनएच 503 देहरा-बनखंडी और बनखंडी से पाईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
प्रतियोगिता : कांगड़ा में नगर परिषद मैदान में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह नौ बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।
शिविर : स्वास्थ्य खंड भवारना के तहत में नौरा कॉलेज में सुबह 10 बजे से टीबी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक : क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में पूर्वाह्न 11 बजे से रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कथा : स्वस्थानी माता व्रत कथा महोत्सव के तीसरे दिवस में भागवताचार्य अतुल कृष्ण महाराज स्वस्थानी माता मंदिर रक्कड़ में सुबह 10 बजे से लोगों को कथा सुनाएंगे।
काम की बात ...
अस्पताल डयूटी कांगड़ा : नागरिक अस्पताल कांगड़ा में वीरवार को डॉ. अल्पना (एसएमओ), डॉ. अमरीक (एमओ), डॉ. अरुण (बाल रोग), डॉ. मीनाक्षी (गायनी), डॉ. शैलजा (एमओ), डॉ. नरेंद्र (ऑर्थो), डॉ. नेहा (नेत्र रोग), डॉ. भारती (दंत विभाग), डॉ. संतोष (दंत विभाग) और डॉ. डेजी (दंत विभाग) अपनी सेवाएं देंगे।
फायरिंग अभ्यास : भारतीय सेना की ओर से टांडा फायरिंग रेंज में दोपहर दो से शाम छह बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान कोहाला, कच्छयारी, खोली और घुरकंडी के लोगों से फायरिंग रेंज के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क बंद : लोक निर्माण विभाग हरिपुर उपमंडल के अंतर्गत सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते दरकाटा से बणे दी हट्टी मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट का कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग ने एनएच 303 शिमला-मटौर, एनएच 503 देहरा-बनखंडी और बनखंडी से पाईसा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।