{"_id":"692338e86d01b5637e06f403","slug":"35000-tourists-arrived-in-manali-over-the-weekend-kullu-news-c-89-1-ssml1015-162393-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: वीकेंड पर मनाली पहुंचे 35,000 पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: वीकेंड पर मनाली पहुंचे 35,000 पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
मनाली के मॉल रोड़ पर रविवार को उमड़ी पर्यटकों की भीड़।-संवाद
विज्ञापन
पर्यटन नगरी के होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार पहुंची
पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से कारोबारियों के चेहरे खिले
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। आपदा के बाद पर्यटन नगरी में सब सामान्य हो गया है। सड़कें भले ही पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं लेकिन पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। इस बार वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ जुटी।
मनाली 3,000 वाहनाें में 35,000 से अधिक पर्यटक आए। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार पहुंच गई है।
ग्रीन टैक्स बैरियर से प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाहरी राज्यों से मनाली में लगभग 3,000 पर्यटक वाहन आए हैं। 90 से अधिक वोल्वो बसें अलग से शामिल हैं। पिछले सप्ताह महज 700 पर्यटक वाहन ही मनाली आए थे। रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में ठीक-ठाक बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को 300 पर्यटक वाहन परमिट लेकर रोहतांग गए। मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बनी। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिऱ, बाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों कि संख्या बढ़ गई है। यह खुशी कि बात है। सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों ने मनाली का रुख कर लिया है। ऑनलाइन बुकिंग में काफी इजाफा हो रहा है। इस बार वीकेंड में अच्छी भीड़ देखी गई।
--
Trending Videos
पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से कारोबारियों के चेहरे खिले
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। आपदा के बाद पर्यटन नगरी में सब सामान्य हो गया है। सड़कें भले ही पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं लेकिन पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। इस बार वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ जुटी।
मनाली 3,000 वाहनाें में 35,000 से अधिक पर्यटक आए। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी के पार पहुंच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन टैक्स बैरियर से प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाहरी राज्यों से मनाली में लगभग 3,000 पर्यटक वाहन आए हैं। 90 से अधिक वोल्वो बसें अलग से शामिल हैं। पिछले सप्ताह महज 700 पर्यटक वाहन ही मनाली आए थे। रोहतांग की ओर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में ठीक-ठाक बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को 300 पर्यटक वाहन परमिट लेकर रोहतांग गए। मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बनी। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिऱ, बाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों कि संख्या बढ़ गई है। यह खुशी कि बात है। सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों ने मनाली का रुख कर लिया है। ऑनलाइन बुकिंग में काफी इजाफा हो रहा है। इस बार वीकेंड में अच्छी भीड़ देखी गई।