{"_id":"692336b0e5d95192eb0395b7","slug":"tourism-business-starts-blooming-with-the-arrival-of-winter-kullu-news-c-89-1-ssml1013-162417-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सर्दियां आते ही खिलने लगा पर्यटन कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सर्दियां आते ही खिलने लगा पर्यटन कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में ठंड के मौसम में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाते पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
साहसिक खेलों के लिए रायसन, बबेली और राफ्टिंग पॉइंट पिरड़ी में उमड़ रही भीड़
ब्यास की ठंडी लहरों में रोमांच का मजा लेकर यात्रा को यादगार बना रहे हैं पर्यटक
अजय कुमार
कुल्लू। जिले में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पर्यटन कारोबार ने नई रफ्तार पकड़ ली है। ब्यास नदी के रायसन, बबेली और राफ्टिंग पॉइंट पिरड़ी पर रविवार को सैलानियों की चहल-पहल रही।
ठंडी लहरों में रोमांच का मजा लेते पर्यटक और साहसिक खेलों से जुड़े कारोबारियों की मुस्कान ने संकेत दे दिया कि पर्यटन फिर से पटरी पर लौट आया है।
आपदा के चलते जिले में पर्यटन कारोबार पटरी से उतर गया था। जैसे-जैसे सड़कें दुरुस्त होने लगी हैं, पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है। खासकर साहसिक खेल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। ब्यास नदी में तीन जगह बने राफ्टिंग पॉइंट पर रविवार को सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। रायसन, बबेली और पिरड़ी राफ्टिंग पॉइंट में सुबह से राफ्टिंग करवाने वाली एजेंसियों से जुड़े लोगों ने डेरा डाल लिया था। इसके बाद पर्यटक भी पहुंचने लगे। फिर ब्यास की लहरों में रोमांच का दौर शुरू हुआ। यह शाम तक जारी रहा। हालांकि तापमान में आ रही गिरावट से ब्यास का पानी काफी ज्यादा ठंडा हो गया है, बावजूद इसके पर्यटक लहरों में मस्ती कर रहे हैं।
पंजाब और हरियाणा से आए पर्यटक जसविंद्र पाल सिंह, रोहन सिंह, मिंकू और सिमरन कौर ने बताया कि उन्होंने ब्यास नदी में राफ्टिंग का आनंद लिया। यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक खेलों ने यात्रा को यादगार बना दिया है। उधर, प्रशासन और पर्यटन विभाग भी पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं को जुटाने में जुटा है।
--
चल पड़ा आपदा के बाद ठप पड़ा करोबार
आपदा के बाद पूरी तरह ठप हो चुके कारोबार को पर्यटकों के आने से गति मिली है। पर्यटन कारोबारी सुरेश शर्मा, मोहित सूद, रोहन नेगी, संजीव सिंह और सोनू ने बताया कि आपदा के कारण कुछ समय के लिए पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। अब हालात सुधरने लगे हैं और धीरे-धीरे सैलानियों की आमद बढ़ रही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को अच्छी आमदनी होगी।
--
हर दिन ब्यास में उतर रहीं 350 से अधिक राफ्टें
राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों के अनुसार ब्यास नदी की तेज धाराओं में रायसन से बबेली, बबेली से बाशिंग और पिरड़ी से बजौरा-झीड़ी तक राफ्टिंग करवाई जा रही है। हर दिन इन साइटों पर 350 से अधिक राफ्टें ब्यास नदी की धाराओं में उतर रही हैं। इससे पर्यटकों को रोमांच का सफर करने का मौका मिल रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
--
Trending Videos
ब्यास की ठंडी लहरों में रोमांच का मजा लेकर यात्रा को यादगार बना रहे हैं पर्यटक
अजय कुमार
कुल्लू। जिले में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पर्यटन कारोबार ने नई रफ्तार पकड़ ली है। ब्यास नदी के रायसन, बबेली और राफ्टिंग पॉइंट पिरड़ी पर रविवार को सैलानियों की चहल-पहल रही।
ठंडी लहरों में रोमांच का मजा लेते पर्यटक और साहसिक खेलों से जुड़े कारोबारियों की मुस्कान ने संकेत दे दिया कि पर्यटन फिर से पटरी पर लौट आया है।
आपदा के चलते जिले में पर्यटन कारोबार पटरी से उतर गया था। जैसे-जैसे सड़कें दुरुस्त होने लगी हैं, पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है। खासकर साहसिक खेल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। ब्यास नदी में तीन जगह बने राफ्टिंग पॉइंट पर रविवार को सैलानियों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। रायसन, बबेली और पिरड़ी राफ्टिंग पॉइंट में सुबह से राफ्टिंग करवाने वाली एजेंसियों से जुड़े लोगों ने डेरा डाल लिया था। इसके बाद पर्यटक भी पहुंचने लगे। फिर ब्यास की लहरों में रोमांच का दौर शुरू हुआ। यह शाम तक जारी रहा। हालांकि तापमान में आ रही गिरावट से ब्यास का पानी काफी ज्यादा ठंडा हो गया है, बावजूद इसके पर्यटक लहरों में मस्ती कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब और हरियाणा से आए पर्यटक जसविंद्र पाल सिंह, रोहन सिंह, मिंकू और सिमरन कौर ने बताया कि उन्होंने ब्यास नदी में राफ्टिंग का आनंद लिया। यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक खेलों ने यात्रा को यादगार बना दिया है। उधर, प्रशासन और पर्यटन विभाग भी पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं को जुटाने में जुटा है।
चल पड़ा आपदा के बाद ठप पड़ा करोबार
आपदा के बाद पूरी तरह ठप हो चुके कारोबार को पर्यटकों के आने से गति मिली है। पर्यटन कारोबारी सुरेश शर्मा, मोहित सूद, रोहन नेगी, संजीव सिंह और सोनू ने बताया कि आपदा के कारण कुछ समय के लिए पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। अब हालात सुधरने लगे हैं और धीरे-धीरे सैलानियों की आमद बढ़ रही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को अच्छी आमदनी होगी।
हर दिन ब्यास में उतर रहीं 350 से अधिक राफ्टें
राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों के अनुसार ब्यास नदी की तेज धाराओं में रायसन से बबेली, बबेली से बाशिंग और पिरड़ी से बजौरा-झीड़ी तक राफ्टिंग करवाई जा रही है। हर दिन इन साइटों पर 350 से अधिक राफ्टें ब्यास नदी की धाराओं में उतर रही हैं। इससे पर्यटकों को रोमांच का सफर करने का मौका मिल रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।