{"_id":"69233882beac831d7c0d9fad","slug":"people-gather-to-shop-at-the-sunday-market-kullu-news-c-89-1-klu1002-162415-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: संडे मार्केट में खरीदारी के लिए जुटे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: संडे मार्केट में खरीदारी के लिए जुटे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के ढालपुर में अस्थायी मार्केट में रविवार को गर्म कपड़ों की खरीदारी करते हुए।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू। ढालपुर मालरोड में एक दिन के लिए सजी संडे मार्केट में लोगों ने जमकर खरीददारी की। हर रविवार को अस्थायी बाजार सजता है। इसमें सस्ते दामों पर गर्म कपड़े उपलब्ध होते हैं।
इस मार्केट से लोगों ने गर्म कपड़े खरीदे। गुजरात, दिल्ली और पंजाब से आए कारोबारियों ने नए और पुराने कपड़े, जूते और रजाई आदि की अस्थायी दुकानें लगाई थीं। व्यापारियों ने रविवार को सुबह नौ बजे से मालरोड के दोनों तरफ दुकानें लगाना शुरू कर दिया था। उसके बाद खरीदारों का जुटना शुरू हुआ। लोगों ने गर्म कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीदारी की। खरीदारी का दौर शाम तक चला। इस कारण दिनभर चहल-पहल रही। संवाद
--
Trending Videos
इस मार्केट से लोगों ने गर्म कपड़े खरीदे। गुजरात, दिल्ली और पंजाब से आए कारोबारियों ने नए और पुराने कपड़े, जूते और रजाई आदि की अस्थायी दुकानें लगाई थीं। व्यापारियों ने रविवार को सुबह नौ बजे से मालरोड के दोनों तरफ दुकानें लगाना शुरू कर दिया था। उसके बाद खरीदारों का जुटना शुरू हुआ। लोगों ने गर्म कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीदारी की। खरीदारी का दौर शाम तक चला। इस कारण दिनभर चहल-पहल रही। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन